तहसीदार कसया के नेतृत्व में प्रशासन ने अहिरौली राजा में हटवाया अतिक्रमण


तहसीदार कसया के नेतृत्व में प्रशासन ने अहिरौली राजा में हटवाया अतिक्रमण


कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम अहिरौली राजा में गड़हे पर हुआ अतिक्रमण तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने नेतृत्व में प्रशासन द्वारा हटवाया गया। शनिवार को तहसीदार श्री सिंह व राजस्वकर्मी मय फोर्स गांव पहुंचे और कौशल जायसवाल द्वारा कब्जा किये गए गड़हे की जमीन से कब्ज हटवाया गया। अहिरौली के ग्राम प्रधान द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा था। ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने के लिए दो लोगों के विरुद्ध कसया थाना में f.i. r. भेजी जा रही है।

बताते चलें कि इस ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान सहित कई भू माफियाओं द्वारा गड़ही, खाद गड्ढा,रास्ता सहित कई सार्बजनिक भूमि पर कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको खाली कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसील प्रसाशन से लेकर जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया है और इसको लेकर पूर्व में ग्रामीणों द्वारा अहिरौली राजा चौराहे पर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन भी किया जा चुका है।मगर तहसील प्रशासन की मिली भगत व पूर्व की सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों के पैरवी के कारण यहाँ से अवैध अतिक्रमण नही हटा ।अब देखना है कि तहसील प्रशासन कितनी जल्दी इन अवैध अतिक्रमण को हटवाता है और दोषियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है। इस कार्यवाही में  राजस्व निरीक्षक, लेखपाल गण और ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ