लुधियाना चंडीगढ़ के दुग्री अर्बन बिहार कॉलोनी के निवासियों ने जसपाल सिंह *टाइगर* के नेतृत्व में किया लावारिस आक्रामक कुत्तों के खिलाफ प्रदर्शन , कहा प्रशासन और सरकारों की लापरवाही के कारण पूरे देश में पागल कुत्तों द्वारा मनुष्यों के ऊपर आक्रामक हमले हो रहे हैं । कई घटनाओं में समूहबद्ध कुत्तों ने लोगों को जान तक ले ली है, श्री टाइगर सिंह ने बताया की उनके अपने व्यक्तिगत कॉलोनी में पिछले 2 माह से आवारा कुत्तों का आतंक हैं ।
पागल कुत्तों ने अर्बन बिहार लुधियाना के अभी तक 30 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है , जिसके हमले में कई महिलाओं को गंभीर शल्य चिकित्सा / सर्जरी से गुजरना पड़ा है , कई आज भी पीड़ा झेलने को विवश हैं । श्री सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चंडीगढ़ के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के साथ साथ नगर निगम लुधियाना के प्रशासन के साथ साथ केंद्र सरकार के खिलाफ मामले की गंभीरता को न समझने का आरोप लगाते हुए रोष जाहिर किया व मांग की , कि देश के प्रत्येक हिस्से में ही रहे इस नर बलि को यथाशीघ्र रोका जाए और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रत्येक सप्ताह अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने हेतु जबाबदेह बनाया जाए ।
सभी ने आज यूपी के अलीगढ़ में 12 कुत्तों द्वारा नोच नोच कर मारे गए सीनियर सर्जन डॉ सफदर अली को श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया और ऐलान किया की राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र की मोदी सरकार और चंडीगढ़ की आप सरकार ने अगर 48 घंटों के भीतर समस्या का कोई समुचित और समग्र समाधान नहीं किया तो 48 घंटे बाद अर्बन बिहार के कार्यकर्ता *शहीद भगत सिंह* चौक पर एकत्रित होंगे और जसपाल सिंह *टाइगर* के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन प्रदर्शन / उपवास / सत्याग्रह करने को उद्धत होंगे ।
उन्होंने बताया की उक्त प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के भगत सिंह कहे जाने वाले स्वतंत्र लेखक / पत्रकार अंशुमान पांडेय *बागी* और प्रख्यात विचारक और क्रांतिकारी , दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी / इतिहासकार/ लेखक/जनहित के योद्धा *डॉ संपूर्णानंद मल्ल* शामिल होंगे और मामले को राष्ट्रीय स्तर पे उठाने हेतु सत्याग्रह में शामिल होंगे और सोए हुए प्रशासन और सरकार को होश में लाने का कार्य करेंगे ।
लुधियाना से अंशुमान पाण्डेय
0 टिप्पणियाँ