भाजपा प्रत्याशी के जितने पर ही होगा नपाप में तेजी से विकास- डिप्टी सीएम
किरन जायसवाल के पक्ष में आये विशाल जन समुदाय को देखकर गदगद हुए डिप्टी सीएम
कुशीनगर।।उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपद कुशीनगर के नगरपालिका व जिले के सभी नगर पंचायत चुनाव लड़ रहे सभी भाजपा प्रत्याशियों की जीत दिलाने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को कसया नगर के बेनेट क्लब परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि जिस तरह केन्द्र और प्रदेश के सांसद और विधायक सरकारी धन को सही तरीके से विकास कार्यों में खर्च करते हैं उसी तरह नगर पालिका व नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी जीतने के बाद नगर पालिका और नगर पंचायत में उसी तरह से विकास कार्यों को करेंगे।
जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उसके पहले कांग्रेस का शासन देश को रसातल में ले गया था,मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश विकास के रास्ते पर चलाl प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल के सपनों को जन जन तक उतारने का कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर गरीब को निशुल्क पक्का मकान और शौचालय देने का कार्य किया है।जल मिशन के तहत हर गांव तक स्वच्छ जल पहुंचाया।
गरीब महिलाओं को धुयें से बचाव के लिए उज्वला गैस का निःशुल्क वितरण किया गया तथा किसानों को किसान सम्मान निधि उनके खातों में भेजा जा रहा है l कोरोना काल में हर गरीब व जरूरत मंदो को निशुल्क राशन देने का कार्य केंद्र व प्रदेश सरकार ने कियाl अब तक का सबसे अदभुत कार्य अयोध्या में सैकड़ों वर्षों से न्यायालय में लम्बित श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है जो 2024तक बनकर तैयार हो जाएगा l
प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने काश्मीर से धारा 370को हटाया। मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक़ पर कानून बनाकर उनको न्याय दिया। पहले गुंडे माफिया एक एक गाड़ी में 10,,10 राईफल लेकर घुम रहे थे प्रदेश में योगी जी के आने के बाद सारे गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए। डिप्टी सीएम ने इस चिलचिलाती धूप में खड़ी जनता को देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि किरन जायसवाल की जीत पक्की है उन्होंने किरन जायसवाल सहित सभी भाजपा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर जिताने की अपील की। भाजपा नेता व किरन जायसवाल के पति राकेश जायसवाल ने इस विशाल रैली में आये हुए सभी मतदाताओं, समर्थकों और संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आप सभी के आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।उन्होंने कहा कि जब मेरे विरोधियों को मेरे खिलाफ कोई और अस्त्र शस्त्र नहीं मिला है तो वो मुझे अहंकारी बताकर मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
लेकिन जनता मेरे संघर्ष और सेवा भाव को निरंतर देखती रही है और उन लोगों को इसका जबाब जनता ही देगी।इस अवसर पर सांसद विजय दूबे, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक रामकोला विनय गोंड, विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्रा,नगरपालिका कुशीनगर भाजपा प्रत्याशी किरन जायसवाल, राकेश कुमार जायसवाल, संजय जायसवाल,उमेश सिंह, अनिल प्रताप राव, ओमप्रकाश वर्मा,कैश खान,कस्तूर चंद जायसवाल, चंद्र प्रभा पाण्डेय, राधेश्याम गोंड, सतीश मणि, नीतीश यादव, अखिलेश मिश्र, दया शंकर पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, रत्नेश श्रीवास्तव,सुमित जायसवाल, सुनील वर्मा श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व जन समूह मौजूद रहा l।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ