सुरक्षा हेतु हाई कोर्ट में याचिका
अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने सरकारी सुरक्षा दिए जाने से के लिए के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया है.
इससे पूर्व लखनऊ पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया था.
उनके द्वारा सुरक्षा हेतु दिए प्रार्थना पत्रों पर पुलिस उपाधीक्षक, प्रज्ञान, लखनऊ ने बताया था कि विभिन्न शासनादेशों के क्रम में उनके जीवन भय के तथ्यों की विस्तृत समीक्षा के उपरांत औचित्य नहीं पाए जाने पर उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही.
अमिताभ और नूतन ने इसे पूरी तरह राजनीतिक कारणों से लिया निर्णय बताते हुए हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें तमाम ताकतवर लोगों से वास्तविक खतरा है किंतु इस बात को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि सत्ताधारी पार्टी के तमाम लोगों को बिना किसी औचित्य के भारी सुरक्षा प्रदान किया गया है.
Dr Nutan Thakur
# 09415534525
0 टिप्पणियाँ