मीडिया कांफ्रेंस :- पशुओं / कुत्तों के आतंक के खिलाफ जनमानस का प्रदर्शन , लुधियाना के डुगरी स्थित अर्बन बिहार कालोनी में आम जनता पागल कुत्तों के आतंक से त्रस्त है , लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन मूक बधीर बना हुआ है जिसके खिलाफ स्थानीय जनता खौफ के साये में जीने को मजबूर है, आलम ये है की लोग अपने घरों में कैद सा जीवन जीने को मजबूर हैं।
महिलाएं ,बच्चे , बुजुर्ग और काम करने वाली महिलाएं अपने घरों में कुत्ते के आतंक से भयाक्रांत हैं और और घर से बाहर निकलने से डरते हैं, जिसके खिलाफ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने जसपाल सिंह *टाइगर* ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पे उठाने का निर्णय लिया है ।
श्री सिंह ने बताया की दिनांक 09/04/2023 को कोठी न० 1409 Urban Bihar, Phase 1 dugri समय दोपहर 02 बजे पर जसपाल सिंह के नेतृत्व में उपस्थित होंगे जहां राष्ट्रीय मीडिया , न्यूज18, Nh1, आदि उपस्थित होगी वहां सभी आम जनमानस राष्ट्रीय मीडिया के समक्ष ये मुद्दा उठाएगी और राज्य सरकार और केंद्र सरकार को संबोधित करेगी ।
जिसमे सभी पीड़ित महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग जिनको कुत्तों ने काटा है अपनी बात मीडिया के समक्ष रखेंगे और सरकार को घेरने का कार्य करेंगे और भ्रष्ट नगर निगम प्रशासन और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।
हम आप सभी से आग्रह करते हैं को kothi No 1409 Urban Bihar पर समस्त कालोनी और मोहल्ले वासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हों और इस समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में हमारा साथ दे। आपका ....जसपाल सिंह *टाइगर*
0 टिप्पणियाँ