ग्रीन गैंग ने शुरू की पृथ्वी दिवस की तैयारी

 


ग्रीन गैंग ने शुरू की पृथ्वी दिवस की तैयारी

=========================

          बाराबंकी। हर घर में पृथ्वी दिवस मनाया जाए इस हेतु ग्रीन गैंग ने जनजागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के समन्वयक रजत बहादुर वर्मा ने नगर के मोहल्ला विजय नगर स्थित एडवोकेट पंकज वर्मा के घर पहुँचकर परिजनों को ग्रीन गैंग के संकल्प से अवगत कराया।

             समन्वयक रजत बहादुर वर्मा द्वारा प्रेरित उत्साहित पर्यावरण सैनिक गायत्री देवी व इनके पति पंकज वर्मा ने फौरन बाजार जाकर आधा दर्जन औषधीय पौधे एरिक पाम, मधुकामिनी, मिक्स मसाला आदि खरीदे और घर पर गमलों में सभी ने मिलकर रोपित किया। 

विशेष बात ये रही कि अपने 6 वर्षीय बेटे सात्विक पटेल को भी वृक्षारोपण में शामिल रखा। रजत बहादुर की प्रेरणा से मा पिता ने बेटे सात्विक पटेल को बाल पर्यावरण सैनिक के रूप में तैयार करने हेतु बेटे के मन में हरियाली के प्रति जुड़ाव पैदा करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ