नगर पंचायत सिधौली में चेयरमैन पद पर पार्टी प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया


नगर पंचायत सिधौली में चेयरमैन पद पर पार्टी प्रत्याशियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया,सभी 14वार्डों में सभासदों ने श्री नामांकन दाखिल किया

 शार्प मीडिया संवाददाता सिधौली

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी------

स्थानीय निकाय चुनाव अन्तर्गत नगर पंचायत सिधौली में चेयरमैन पद पर भाजपा से गंगा राम राजपूत,सपा से रमेश यादव,आम आदमी पार्टी से आनन्द मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी -रामपाल भार्गव, गीता मिश्रा, मनीष पांडेय ने अपने समर्थकों सहित नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसी क्रम में 14वार्डो में भी -मुन्नन शुक्ल, उपेन्द्र त्रिपाठी, सविता मिश्रा, शान्ती शुक्ला,राजन तिवारी, कुसुम लता मिश्रा, अर्चना वर्मा, लक्ष्मी, सविता राठौर आदि सभासदों ने भी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं।

नामांकन पत्र जमा कर ने की अंतिम तिथि पर आज तहसील में उम्मीदवारों की आमद बनी रही ।पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से नामांकन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो गया है ।कल नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया होनी है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ