प्रधानमंत्री के मन की बात के 101 वें एपीसोड को जिले के21 हजार लोगों ने सुना।
कुशीनगर।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के तहत रविवार को देश को संबोधित किया। कुशीनगर जनपद में सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 101 वें एपिसोड का टीवी चैनलों, रेडियो,नमो एप सहित कई प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया। जिसे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यक्रर्ताओं द्वारा आमजनता के साथ सुना गया।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एपिसोड दूसरी सेंचुरी की शुरुआत है, पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया था। जनभागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में युवा संगम की चर्चा की तो वही वीर सावरकर एनटीआर और कबीर दास और को भी याद किया।
मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक और जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जिला के सभी बूथों पर प्रसारित किया गया जिसमें पार्टी पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सहित 20339 लोगों ने पूरे उत्साह से प्रधानमंत्री के विचारों को सुनकर उसपर अमल करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय सुदर्शन पाल राणा प्रताप राव, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, दिवाकर मणि त्रिपाठी, दुर्गेश राय, मनोज जायसवाल,विनोद भारती, सीता सिंह अंशु, रमेश सिंह, जिला मंत्री रामगोपाल गुप्ता,अतुल श्रीवास्तव,बलिराम यादव ,उमेश सिंह,रामसागर कुशवाहा,बाबू नन्दन सिंह, डॉ सीमा गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष और सभी मण्डल अध्यक्ष ने भी अपने अपने बूथ पर बूथ समिति के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुना।
0 टिप्पणियाँ