बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात पुलिस कार्यवाही में 2 बदमाश गिरफ्तार

 


जनपद बुलन्दशहर/थाना कोतवाली देहात

पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
लूट के 15 हजार 600 रूपये नगद
01 सेन्ट्रो कार
02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस बरामद
दिनॉकः 30/31.05.2023 रात्रि को थाना कोतवाली देहात, सिकन्द्राबाद व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम अलिपुर गिझोरी महबूवपुर कलां के पास कार सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में 02 अभियुक्त 1-पवन 2-रामगोपाल उर्फ गोलू घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट के 15 हजार 600 रूपये नगद, 01 सेन्ट्रो कार, 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस बरामद हुये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन के विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, सहारनपुर, बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, विद्युत अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के 19 अभियोग, अभियुक्त रामगोपाल उर्फ गोलू के विरूद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों पर डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, विद्युत अधिनियम आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-पवन निवासी ग्राम करौरा थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर।
2-रामगोपाल उर्फ गोलू निवासी बड़ला केथवाड़ा थाना मुड़ाली जनपद मेरठ।

बरामदगी

1-लूट के 15 हजार 600 रूपये नगद।
2-01 सेन्ट्रो कार।
3-02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ