खाली पड़े मकान में मिला 20 वर्षीय युवती का शव,
15 दिन पूर्व घर से थी गायब
कुशीनगर।
कसया थानाक्षेत्र नपाप कुशीनगर के वार्ड नं 21 बुद्धनगरी में पथिक निवास के पीछे नहर के समीप एक खाली पड़े मकान में सोमवार की देर शाम को एक युवती की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष कसया मय फोर्स मौके पर पहुंच कार्यवाही में जुटे। मिली जानकारी के अनुसार घर से 15 दिन पूर्व गायब वार्ड नं 21 बुद्ध नगरी के झूँगवा भरटोली निवासिनी 20वर्षीय युवती की लाश अनिरुध्वा निवासी भगवती सिंह के कोरोना काल के दौरान निर्माणाधीन मकान में मिला। मकान मालिक ने बताया की किसी ने मोबाइल पर मुझे सूचना दिया की आप के खाली पड़े मकान में किसी युवती की लाश मिली है। सूचना पाकर मय फोर्स प्रभारी निरीक्षक कसया डॉ आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गए। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लग गए। युवती की मां ने शव की पहचान उसके कपड़े से की। युवती की मां ने बताया की 15 दिन पूर्व मेरी बेटी कही गायब हो गई थी जिसकी सूचना लिखित में कुशीनगर चौकी प्रभारी को दिया गया था। आज 15 दिन बाद उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर सीओ कसया कुंदन सिंह, चौकी प्रभारी कुशीनगर विवेक पांडेय, एसआई आदित्य साहू मौजूद रहे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई।
कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया की 20 मई को युवती की गायब होने का मुकदमा लिखा गया था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा। जिस मकान में युवती का लाश मिला है उसके किसी भी कमरे में कोई खिड़की दरवाजा नहीं लगा था।
चार बच्चो में दूसरे नंबर की थी युवती
युवती की बेवा मां ने बताया की 15 वर्ष पूर्व इनके पिता की मौत लाइलाज बीमारी से हो गई थी। चार बच्चो में यह दूसरे नंबर की पुत्री थी। बड़ी बेटी की शादी हो गई थी। अब इसी के शादी के लिए लड़का देखा जा रहा था। जैसे तैसे तीन बेटियों और एक बेटे का लालन पालन मेहनत मजदूरी करके कर रही थी।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ