नपाप कुशीनगर के अध्यक्ष व सभासदों का शपथग्रहण 27 को


 नपाप कुशीनगर के अध्यक्ष व सभासदों का शपथग्रहण 27 को

अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल डोर टू डोर जाकर कर दे रहे शपथग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण पत्र।

कसया, कुशीनगर। प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में नगरपालिका परिषद कुशीनगर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरन जायसवाल पत्नी राकेश कुमार जायसवाल व सभासद गण का शपथग्रहण समारोह 27 मई दिन शनिवार समय सुबह 10 बजे से नगर के श्रीराम जानकी मठ मन्दिर परिसर में आयोजित है।


नपा प्रशासन द्वारा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर मुकम्मल तैयारी की जा रही है। समारोह में मुख्यअतिथि क्षेत्रिय अध्यक्ष भाजपा मंडल गोरखपुर, सांसद विजय कुमार दुबे और अध्यक्षता स्थानीय विधायक पीएन पाठक करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, विधायक गण मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, असीम राय, विनय कुमार गोंड़, सुरेंद्र कुशावाहा, उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि हैं। नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नगर में डोर टू डोर जाकर निमंत्रण नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, युवाओं, बुद्धिजीवीयों को दिया। इससे पूर्व  जायसवाल ने गांधी घर के समीप श्रीनाथ मन्दिर और राम जानकी मठ में पहुंचकर आमन्त्रण पत्र भगवान के श्री चरणों में अर्पित किया। श्री जायसवाल ने शपथग्रहण समारोह में सम्मानित जनता से भाग लेने की अपील की।इस दौरान उनके साथ दिनेश जायसवाल(देहाती),कुश मद्धेशिया, शुभम,सोनू,महीप,मंटू जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ