भाजपा के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक चलेगा संपर्क अभियान

 


भाजपा के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक चलेगा संपर्क अभियान

भाजपा द्वारा एक माह तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

कुशीनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा होने जा रहा है। जिस पर दृष्टिगत भाजपा  देशभर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस महासम्पर्क अभियान को लेकर भाजपा रणनीतियां तैयार करने की कवायद में जुटी हुई है इसी क्रम में शनिवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें जनपद में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत रणनीति तैयार किया गया।


मुख्य वक्ता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलेगा। लोकसभा स्तर पर छह कार्यक्रमों जनसभा, प्रेसवार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन और विकास 'तीर्थ का अवलोकन के आयोजन की योजना बनाई गई है। विधानसभा स्तर चार कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 'जून को प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को भी इनका हिस्सा बनाया गया, जिसे भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में इस्तेमाल करेगी। कहा कि लोकसभा स्तर के कार्यक्रम एक से 20 जून और विधानसभा स्तर के कार्यक्रम 21 से 30 जून तक आयोजित होंगे। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। विशिष्ट अतिथि देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह समय देश के लिए स्वर्णिम काल है। कश्मीर से हमने धारा 370 को हटते देखा, भगवान राम के भव्य मंदिर को बनते देखा, जी - 20 की अध्यक्षता देखी।

 उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही करिश्मा है कि भारत की अर्थव्यव्स्था 11 नंबर से छलांग लगाकर पांचवें पायदान तक पहुंची है। जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि यह जनसंपर्क अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा के कार्यकर्ता हर घर जाएंगे और केंद्रीय योजनाओं और भाजपा के 9 साल के कार्यों को जनता को बताएंगे। इस अभियान को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

 अध्यक्षता और आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र और संचालन जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्र, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक मनीष जायसवाल, विवेकानन्द पाण्डेय, विनय प्रकाश गोंड, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा मोहन वर्मा, पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल, कुशीनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किरन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, पडर पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र, जयप्रकाश शाही, जगदम्बा सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, डॉ पी के राय, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायतो के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ वीणा गुप्ता, मोर्चे के जिला अध्यक्ष, अभियान के जिला समन्वयक, मीडिया और आइटी सेल के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ