"महामहिम राष्ट्रपति"6 मई 2023 सत्यपथ,11 मई से जंतर मंतर पर करूंगा सत्याग्रह
बॉक्सर विजेंदर सिंह "अन्ना हजारे कहां है"?
Subhash M Singh सुभाष फेसबुक पोस्ट RSS के एजेंट थे दिल्ली सरकार गिराने आए थे फिर लुप्त हो गए जमीन निगल गई।"
"महामहिम"
यह क्या हो रहा है?।अन्ना"दूसरे महात्मा गांधी है भारत रूपी परिवार के असंवैधानिक मुखिया है। जीवन एवं वतन की हिफाजत के लिए जीते हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू के जवाब में कहा "पूरा भारत हमारा परिवार है" उनके प्रति ऐसी टिप्पणियां? हम उनको सत्ता बदलने वाला कह रहे हैं?यदि "रूल आफ लॉ"कॉन्स्टिट्यूशन"जस्टिस जीवित होता तो "पास्को एक्ट" लगने के बाद बृजभूषण शरण सिंह जेल के बाहर न होते,न्यायिक प्रक्रिया चालू होती और ऐसी टिप्पणियों की जाती?
अन्ना हजारे सत्ता गिराने या सत्ता हासिल करने नहीं आए थे वरन भ्रष्टाचार में डूबे भारत को बचाना चाहते थे।प्रत्येक भारतीय उनके साथ खड़ा था।भ्रष्टाचार नहीं मिटा परंतु भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक वैचारिकी खड़ी हो गई।भूखे भेड़ियों के बीच सत्ता के लिए हुए संघर्ष में अरविंद केजरीवाल एवं नरेंद्र मोदी क्रमशः दिल्ली एवं भारत की सत्ता पर कब्जा करने में सफल रहे। दोनों ने शराब बेचकर सत्ता पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया नरेंद्र मोदी ने भारत की गलियों में एवं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब की सरकारी दुकाने खोली। यह जानते हुए कि शराब बलात्कार सेक्स एवं हिंसा और मौत को जन्म देती है।मैं,शराब को भ्रष्टाचार का तरल रूप मानसा हूं। हाल ही में केजरीवाल को लिखे पत्र में अन्ना ने शराब की बुराई की ओर इंगित किया था
आज सदन में कुछ को छोड़कर शेष चोर लुटेरे भ्रष्टाचारी व्यभिचारी बलात्कारी क्रिमिनल सांप्रदायिकता फैलाने वाले जातीय जहर घोलने वाले हैं।अच्छा होता गांधी अन्ना में विश्वास करने वाले मोदी केजरीवाल सत्ता छोड़ देते हमारे बीच मनमोहन सिंह रतन जी टाटा अन्ना हजारे जस्टिस एन वी रमन नजमा हेपतुल्ला धुलीपुड़ी पंडित जस्टिस नागरत्ना योगेंद्र यादव जैसे चरित्र अनुशासन हमारे बीच है।वायसराय इरविन द्वारा निर्मित सदन के प्रति मेरे मन में उतना ही सम्मान है जितना भगत सिंह और गांधी का था।
"महामहिम"
दिल्ली पुलिस अपना काम नहीं कर रही ऐसी स्थिति में उससे काम कराने के लिए हमें न्यायालय में जाना चाहिए न्यायालय ने कहा है कि निचली अदालत में जाइए
मेरे पास एक विकल्प है की दिल्ली पुलिस के डीजीपी जो महामहिम "की ओर से""उनके प्रसादपर्यंत हैं उनसे आग्रह करूं की "पास्को"लगे बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजा जाए और न्यायपालिका की देखरेख में जांच कराई जाए क्योंकि दिल्ली पुलिस में 140 करोड़ लोगों का ट्रस्ट नहीं।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में अन्ना हजारे के अनशन के सपोर्ट में सुभाष चौक देवरिया (16 अगस्त2011 से 23 अगस्त)अनशन किया। विश्व में राष्ट्र एवं तिरंगे की शान बढ़ाने वाली बेटियां दिल्ली के जंतर मंतर पर रो रहीं हैं और सत्ता रूपी शतरंज के दो खिलाड़ी दिल्ली की सत्ता पर काबिज कैसे ? यदि 10 मई तक नरेंद्र मोदी एवं केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया 'पास्को पंजीकृत बृजभूषण शरण सिंह जेल नहीं भेजा गया तो 11 मई से जंतर मंतर पर सत्यपथ करूंगा जो गांधी एवं अन्ना के सत्य अहिंसा आधारित सत्याग्रह से अभिन्न होगा।
"शाइस्ता के साथ सम्यक व्यवहार एवं न्यायालय के समक्ष उपस्थित किए जाने की मांग पर हिंदुत्व के हिंसक हुड़दंगाई जीवन के लिए खतरा बन गए।मेरे और मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा की जाय।
कॉपी टू :--हॉनरेबल वाइस प्रेसिडेंट डेल्ही हाई कोर्ट रिस्पेक्टेड प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम, रिस्पेक्टेड डीजीपी डेल्ही
सम्माननीय अन्ना हजारे
संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ गोरखपुर
पीएचडी इन आर्कियोलॉजी हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी। ग्रैजुएटेड इन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एंड पोलिटिकल साइंस।
9415418263, 941528210 snm.190907@yahoo.co.inस्वैच्छिक रक्तदाता सरकार, गोरक्षब्लड बैंक।
0 टिप्पणियाँ