महामहिम राष्ट्रपति"
7 मई 2023 सत्यपथ
"महामहिम"
"पूरा भारत हमारा परिवार है"
अन्ना हजारे
सत्य पुनर्स्थापित किया जाए अन्यथा
11 मई से जंतर मंतर पर करूंगा सत्याग्रह
बॉक्सर विजेंदर सिंह कहां "अन्ना हजारे कहां है"?
Subhash M Singh फेसबुक पोस्ट लिखा "RSS के एजेंट थे दिल्ली सरकार गिराने आए थे फिर लुप्त हो गए जमीन निगल गई।"
महामहिम" भारत के दूसरे महात्मा गांधी अन्ना हजारे के लिए ऐसी टिप्पणी? यकीन मानिए भारत गांधी के सत्य अहिंसा से बहुत दूर हो चुका है। यदि "रूल आफ लॉ" कॉन्स्टिट्यूशन"जीवित होता तो "पास्को एक्ट"में बृजभूषण शरण सिंह जेल में होते,न्यायिक प्रक्रिया चालू होती,और ऐसी टिप्पणियों की नौबत न आती?
प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ओफेन्स" POSCO में यौन अपराधी को जेल भेजना जांच की पहली कड़ी है अपराधी बाहर रखकर बच्चे को प्रभावित कर सकता है। इसलिए कानून निर्माताओं ने पास्को एक्ट में अपराधी को जेल अनिवार्य माना है।
,महामहिम,
1/ जब दिल्ली में तिरंगा सड़क पर पैरों के नीचे कुचला जा रहा है तब प्रधानमंत्री"मुख्यमंत्री पद पर कैसे?।10 मई तक सत्ता छोड़ दें।मनमोहन सिंह रतन जी टाटा अन्ना हजारे जस्टिस एन वी रमन नजमा हेपतुल्ला धुलीपुड़ी पंडित जस्टिस नागरत्ना योगेंद्र यादव जैसे चरित्र अनुशासन हमारे बीच है।
2/पास्को"लगे बृजभूषण शरण सिंह को श्रीमान कमिश्नर पुलिस डेल्ही जेल भेजे।
यदि 10 मई तक सत्य की पुनर्स्थापना नहीं की गई तो
11 मई से जंतर मंतर पर सत्याग्रह करूंगा।
कॉपी टू :--हॉनरेबल वाइस प्रेसिडेंट डेल्ही हाई कोर्ट रिस्पेक्टेड प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम, रिस्पेक्टेड डीजीपी डेल्ही
सम्माननीय अन्ना हजारे
संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ गोरखपुर
पीएचडी इन आर्कियोलॉजी हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी। ग्रैजुएटेड इन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एंड पोलिटिकल साइंस।
9415418263, 9415282102 snm.190907@yahoo.co.in
कस्वैच्छिक रक्तदाता सरकार, गोरक्षब्लड बैंक।
0 टिप्पणियाँ