कुशीनगर में भाजपा की किरन जायसवाल ने विजय का फहराया पताका
सपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुन्नी देवी को 18438 रिकॉर्ड मतों से हराया
- बसपा की हाथी 11505मत पाकर तीसरे स्थान पर रही
मतगणना पांच चक्रों में पूरी हुई, शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुईं पूरी
-प्रेक्षक, डीएम एसपी सीडीओ दौरा कर स्थिति का लेते रहे जायजा।
क्रासर एसडीएम कसया रत्नीका श्रीवास्तव , तहसीलदार कसया व पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरे दिन मतगणना स्थल पर रहकर कर्मचारियों को देते रहे आवश्यक निर्देश।
कुशीनगर/कसया। नगर पालिका परिषद कुशीनगर केअध्यक्ष पद पर भाजपा की उम्मीदवार किरन जायसवाल ने विजय का पताका फहराया है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मुन्नी देवी को 18438 रिकॉर्ड मतों से हराया है। जबकि बसपा की उम्मीदवार रहीं साबिरा खातून 11505 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही।
शनिवार की सुबह नगर के मालती पांडेय बालिका इंटर कॉलेज में बने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई। मतगणना के दौरान प्रेक्षक अनिल कुमार,डीएम रमेश रंजन, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसपी धवल जायसवाल दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
पूरी मतगणना पांच चक्रों में शाम के करीब चार बजे तक पूरी हुई। जिसमें भाजपा के उम्मीदवार रहीं किरन जायसवाल को कुल 32455 मत मिले। वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की मुन्नी देवी को सिर्फ 14017 मत मिले।इस तरह 18438 रिकार्ड मतों से जीत हासिल किया है।
उधर, तीसरा स्थान बसपा की साबिरा खातून का 11505 मत पाकर रहा।
नगरपालिका परिषद कुशीनगर में सुबह से लेकर शाम चार बजे तक चले 27 वार्डों की मतगणना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
जिसमें वार्ड नंबर-1 रानी लक्ष्मीबाई बाईं पुरम से स्वतंत्र कुमार ने 588 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रयाग सागर को 12 मतों से हराया।
वार्ड नंबर-2मां कोटेश्वरी नगर गुड्डू कुशवाहा ने 839,
वार्ड नंबर-3संत गाडगे नगर से सूर्यनाथ यादव ने 584 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश कुशवाहा को 163 मतों से हराया। वार्ड नंबर चार अंबेडकर नगर से शैल देवी 991मतपाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी ममता को 358 मतों हराया। वार्ड नंबर पांच बापूनगर से विनय कुमार गौतम 867 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राधेश्याम को 267मतों से हराया।
वार्ड नंबर छह बाबा साहेब आम्टेनगर से चंद्र प्रकाश भारती ने जीत हासिल किया।
वार्ड नंबर सात सिद्धार्थ नगर से शइशमतई ने 1390 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशीला को 664 मतों से जीत हासिल किया।
वहीं वार्ड आठ पंडित राजमंगल पांडेय नगर से अमरावती देवी ने 694 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुबीखातून को 111 मतों से हराया।
वार्ड -9 बाबा साहेब देवरसनगर से सबिना खातून ने 930 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कलावती को 364 मत से जीती।
वार्ड नंबर -10 में सुभावती ने जीत हासिल किया है।
वार्ड नंबर 11 यशोदा देवी ने 943 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी शांती देवी को 144मतों से हराया।
वार्ड नंबर -12वीर अब्दुल हमीद नगर से मधुबाला त्रिपाठी 862 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुधा देवी को 270 मतों से हराया।
वार्ड नंबर 13 से शबनम खातून ने 1378 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीरा देवी को 562 मतों से हराया।
वार्ड नंबर सर 14 शमसाद ने 545 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राणा प्रताप को 13 मतों से जीत हासिल किया।
वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर से मीरा देवी 1168 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुलशन खातून को 80 मतों से जीतीं।
वार्ड नंबर 16केशवनगर से दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा ने 836 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित मोहन पांडेय को 376 मत से जीत हासिल किया।
वार्ड नंबर 17मणिपुरम वार्ड से विनय राव 1264 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमाकांत राव को 746 मतों के अंतर से जीते।
वार्ड नंबर 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से अमरनाथ जायसवाल ने 656 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश सिंह को 172 मत के अंतर से हराया।
वार्ड 19शिवाजी नगर से गिरिजेश सिंह ने 1760 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी वजेंद्र विश्वकर्मा को 1102 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
वार्ड 20शहीद भगत सिंह नगर से प्रभुनाथ सिंह ने 987 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामविलास यादव को 281 मतों से हराया।
वार्ड नंबर 21 बुद्ध नगरी से केशव सिंह ने 901 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीराम सिंह को 13 मतों से जीत हासिल किया।
वार्ड नंबर 22 महंथ अवैद्यनाथ नगर से विजेंद्र सिंह ने 1497 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता देवी को 497से हराया।
वार्ड नंबर 23माधवपुरम से कमलावती ने 500मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय सिंह को 481 मतों से हराया।
वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर से राजेश मद्धेशिया ने 1008 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमरुद्दीन को 459 मत से हराया।
वार्ड नंबर 25से तजबुन ने 830 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमला को 162 मत के अंतर से जीतीं।
वार्ड नंबर 26 मनीष ने 760 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुस्तम के 212 मतों से हराया।
वार्ड नंबर 27 गायत्री पुरम से राजेश जायसवाल ने 896 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद जायसवाल को 260 मतके अंतर से हराया।। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।।
0 टिप्पणियाँ