यौन शोषण के विरुद्ध जब बेटियां सड़क पर है तब "बेटी बचाओ "के हिमायती नरेंद्र मोदी,अरविंद केजरीवाल सत्ता पर क्यों.. ?:संपूर्णानंद मल्ल

 


महामहिम राष्ट्रपति"

"महामहिम"                                                    16मई 2023 "महान मानवीय न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमन ने "न्यायालय में स्त्रियों की कम संख्या"पर चिंता एवं दुख व्यक्त किया। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने संविधान को"स्त्री रक्षा का दस्तावेज"बताया। पिछली सदी के एक विचारक ने 21वीं सदी कोनारी सदी बताया।फिर विजई विश्व तिरंगा"को दुनिया में फहराने वाली यौन शोषण से पीड़ित बेटियां दिल्ली की सड़कों क्यों? आखिर किस कानून एवं न्याय की हिफाजत के लिए POSCO बृजभूषण शरण सिंह जेल के बाहर हैं? यदि रूल आफ लॉ" कॉन्स्टिट्यूशन"जीवित होता तो POSCO अभियुक्त जेल में होता।


"महामहिम"

★WFI का गठन वरिष्ठता के आधार पर पहलवानों में से ही किया जाए।चोर भ्रष्टाचारी बलात्कारी अपराधी संप्रदायिकता जातीय जहर घोलने वालों से नहीं। प्रत्येक 3 वर्ष पर फेडरेशन के पदाधिकारी वरिष्ठता क्रम के आधार पर बदल जाए ताकि चुनावी"गुंडई"समाप्त हो जाए।


"महामहिम,"

★ यौन शोषण के विरुद्ध जब बेटियां सड़क पर है तब "बेटी बचाओ "के हिमायती नरेंद्र मोदी,अरविंद केजरीवाल सत्ता पर क्यों ? यह जानते हुए कि शराब मौत"हिंसा" एक्सीडेंट' नारी व्यभिचार' बलात्कार' का प्रमुख कारण है, दिल्ली सहित भारत को मदिरालय में क्यों बनाया। शराब से सुनहरे भारत कल्पना? इस्तीफा क्यों नहीं देते? देश में मनमोहन सिंह अन्ना हजारे रतन जी टाटा नजमा हेपतुल्ला जस्टिस एन वी रमन धुलीपुड़ी पंडित जस्टिस बी वी नागरत्ना योगेंद्र यादव जैसे चरित्र एवं अनुशासन है।


महामहिम"

कुछ "लोकतंत्र"संविधान" कल के लिए भी रखना चाहिए।

मेकर ऑफ मॉडर्न इंडिया के शहादत दिवस 21 मई,दिल्ली के जंतर मंतर पर "संविधान सत्याग्रह"तिरंगा सत्याग्रह  प्रारंभ करूंगा  हॉनरेबल प्रेसिडेंट को एक ज्ञापन,4 pm, द्वारा महामहिम राज्यपाल "एलजी" दिल्ली को दूंगा। 

कॉपी टू : एलजी डेल्ही, पुलिस आयुक्त दिल्ली' सेक्रेटरी होम


संपूर्णानंद मल्ल            

  सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर      

पीएचडी इन हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी। ग्रैजुएटेड इन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एंड पोलिटिकल साइंस।

9415418263, 9415282102 snm.190907@yahoo.co.in

स्वैच्छिक रक्तदाता सरकार, गोरक्षब्लड बैंक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ