विधायक पीएन पाठक ने मृतक परिवारों से मिल कर बढ़ाया ढांढस,प्रधानाध्यापक ने ब्रेकर व सांकेतिक चिन्ह लगाने के लिए विधायक को सौंपा मांगपत्र

 


विधायक पीएन पाठक ने मृतक परिवारों से मिल कर बढ़ाया ढांढस,प्रधानाध्यापक ने ब्रेकर व सांकेतिक चिन्ह लगाने के लिए विधायक को सौंपा मांगपत्र

कुशीनगर।। कसया थाना क्षेत्र के कसया रामकोला मार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोबरही के समीप कक्षा सात की दो छात्राओं का मार्ग दुर्घटना में बिते दिनों मौत हो गया था। दोनों मृत्यु छात्राओं के घर गुरुवार को देर शाम को कुशीनगर विधायक पीएन पाठक परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह व अभिभावकों ने विद्यालय के सामने ब्रेकर व सांकेतिक चिन्ह बनाने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा तो विधायक ने मामले को गम्भीरता लेते हुए तत्काल अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कसया को मौके पर बुलाकर त्वरित ब्रेकर बनवाने और संकेतक लगवाने का आदेश दिया और अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।


बताते चलें कि कसया रामकोला मार्ग पर स्थित गोबरही के समीप बिते 9 मई को पढ़ने जा रही कक्षा सात की  दो छात्रा अर्पिता व साक्षी का विद्यालय के सामने ही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसमें अर्पिता की अस्पताल जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई और साक्षी का मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान चार दिन बाद मृत्यु हो गई थी इस घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी और परिजनों के उपर पहाड़ टूट गया था।इस घटना की सूचना मिलते ही  विधायक पीएन पाठक जो उस समय बाहर थे,अपने प्रतिनिधि को मृतक छात्राओं के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए तत्काल घटना स्थल पर भेजा और कल खुद पीड़ित परिवार के पास पहुंच कर शासन स्तर से हर सम्भव मदद दिलाने की बात कही। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता महामंत्री अजय शर्मा राकेश गिरि दीनानाथ ओझा शिब्बलू राजेश कुमार राव प्रदीप कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।।                         

   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ