-एक बकायेदार पर कार्यवाही कर भेजा गया जेल
कसया, कुशीनगर
तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह द्वारा बकायेदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बकायेदार को जेल भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम परसौना खुर्द निवासी अमजद पुत्र मसउद को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि.शाखा कसया से दो लाख बत्तीस हजार (232000) रूपये व अन्य बकाया जमा न करने कारण गिरफ्तार कर कसया तहसील लाया गया और तहसील के बंदी गृह कारागार में बंद कर दिया गया, लेकिन बंदी गृह की अवस्था जीर्ण -शीर्ण होने कारण जेल भेज दिया गया l इस सम्बन्ध में तहसीलदार श्री सिंह से जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि राजस्व आचार संहिता की धारा 176,प्रपत्र 37के तहत कार्यवाही कर उक्त को जेल भेज दिया गया है l
0 टिप्पणियाँ