सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन की तिथि बदल दी जाय:डॉक्टर संपूर्णानंद मल्ल

 


परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश संविधान पीठ "              

सर्वोच्च न्यायालय।                                 25 मई 2023                 

जनहित याचिका

 "सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन की तिथि बदल दी जाय"

सेंट्रल विस्ता उद्घाटन तिथि सावरकर जयंती 28मई "Hindutvikaran का प्रयास है जो भारत राष्ट्र"के एकता को गहराई से प्रभावित करता है" 

"परम सम्माननीय न्यायालय"

28 मई विनायक दामोदर सावरकर की जन्म तिथि है। सावरकर जीवन के प्रारंभिक दिनों में क्रांतिकारी थे परंतु बाद में "एक्सट्रीम हिंदुत्व" की फाउंडर एवं रिप्रेजेंटेटिव बन गए।गांधी (जिन्हें भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है) की हत्या मे दर्ज f.i.r.में सावरकर का नाम है।

यदि आजादी शहादत एवं कुर्बानी का परिणाम है और यह संसद उस शहादत का भौतिक रूप है तब तो इस नवीन लोकतंत्र भवन" या संविधान भवन" के उद्घाटन की तिथि भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के शहादत (23 मार्च लाहौर सेंट्रल जेल) पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी फांसी दिवस(19 दिसंबर) पर करना चाहिए। जिन्हें क्रमशःगोरखपुर फैजाबाद नैनी एवं गोंडा जेल में फांसी दी गई थी यदि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता है तो इस लोकतंत्र" स्वराज" संविधान"भवन का उद्घाटन गांधी जयंती 2 अक्टूबर को क्यों नहीँ?"समता पुरुष"संविधान निर्माता"अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल से परहेज क्यों? स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त एवं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी ऐसी तिथियां है जिसपर संसद भवन का उद्घाटन हमारी बाध्यता है।

नए संसद भवन के उद्घाटन तिथि का निर्धारण लोकतांत्रिक तरीके से संसद के संयुक्त बैठक में महामहिम की उपस्थिति में किया जाना चाहिए। इसके उद्घाटन की तिथि न तो किसी व्यक्ति या पार्टी द्वारा तय की जा सकती, न राष्ट्रपति के रहते किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इसका उद्घाटन किया जा सकता। यह भवन 142 करोड़ गण या जन का है जिनका प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति करते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन एवं तिथि का निर्धारण मनमाना'असंवैधानिक" है।

इतिहास के शोधार्थी रूप मे मैं संसद भवन की उद्घाटन तिथि, भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की कुर्बानी (23 मार्च) बिस्मिल अशफाक रोशन राजेंद्र लाहिड़ी की शहादत (19 दिसंबर) स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त) गणतंत्र दिवस (26जनवरी) सुझाता हूं।

"परम सम्माननीय न्यायालय"

उद्घाटन तिथि सावरकर जयंती 28मई "Hindutvikaran का प्रयास है जो भारत राष्ट्र"के लिए अच्छा नहीं है।

गोपी टू:   हॉनरेबल  दिल्ली हाई कोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट

संपूर्णानंद मल्ल

पीएचडी इन हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी। ग्रैजुएटेड इन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एंड पोलिटिकल साइंस।

9415418263, 9415282102 snm.190907@yahoo.co.in

स्वैच्छिक रक्तदाता सरकार, गोरक्षब्लड बैंक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ