नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासद गण का शपथ ग्रहण
नपाप कुशीनगर के भवन में चल रहा अखण्ड रामायण पाठ,नपाप अध्यक्ष किरन जायसवाल व राकेश जायसवाल ने किया पूजन अर्चन।
कुशीनगर।
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष और सभासद पद के आज शनिवार को होने वाले शपथ व पदभार ग्रहण समारोह के पूर्व कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरन जायसवाल व उनके पति राकेश जायसवाल ने विधिवत पूजन अर्चन किया और पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। बीते 15 वर्षों बाद नगरपालिका कुशीनगर के अध्यक्ष पद पर भाजपा की किरन जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है। यह पहला अवसर है जब किसी अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका भवन में पूजन अर्चन और रामायण पाठ कराया जा रहा है। आचार्य अवध नारायण, प्रेम नरायन तिवारी, अमर नाथ चौबे, राम किंकर तिवारी की देखरेख में अखण्ड पाठ शुरू हुआ। पूजन व आरती नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरन जायसवाल व उनके पति राकेश जायसवाल ने किया।
इस बार नगरपालिका कार्यालय का लुक बदल गया है और कार्यालय भवन को कक्षों को रंग रोगन व आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस अवसर पर ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, प्रभारी प्रधान लिपिक राजेश श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, उग्रसेन यादव, हरेंद्र यादव, अनुराग यादव, रिजवान, अमन, राजन, सिकन्दर, दिलीप, अनिल, काशी, राजकुमार आदि कर्मचारी आरती व पूजन में भाग लिए।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ