उपजिलाधिकारी कसया ने तहसील के पुराने जर्जर भवन का किया निरीक्षण

 


उपजिलाधिकारी कसया ने तहसील के पुराने जर्जर भवन का किया निरीक्षण

कुशीनगर।

कसया तहसील के पुराने जर्जर भवन के नव निर्माण को लेकर कार्य योजना बन चुकी है। पुराने भवन का निरीक्षण उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव ने किया।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी  ने नए तहसील भवन के सटे पूरब की ओर जर्जर पुराने भवन का निरीक्षण किया। पुराना भवन ध्वस्त कराकर नया भवन बनेगा। तहसील बार संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र लाल श्रीवास्तव ने इस स्थान पर नया अधिवक्ता कक्ष बनवाने का प्रस्ताव दिया था। 


श्रीमती श्रीवास्तव ने भवन के लिए स्टीमेट बनवाने का निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिया। पूर्व में तहसील से सबंधित ही कार्य राजस्व कर्मियों द्वारा कक्षों में बैठ कर किया जाता था लेकिन बाद में जर्जर हो जाने से निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। इसकी लागत बीस लाख बतायी जा रही है। इस दौरान अधिवक्ता राहुल चतुर्वेदी, विवेक चन्द श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम शुक्ला, ओमप्रकाश चौबे, राम नरेश राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ