"खिलाड़ी मामले में जंतर मंतर पर अधिकार सेना द्वारा समर्थन"

 


"खिलाड़ी मामले में जंतर मंतर पर अधिकार सेना द्वारा समर्थन"

लखनऊ 3 मई। अधिकार सेना पार्टी ने आज जंतर मंतर पर खिलाड़ियों द्वारा दिए जा रहे धरने पर में अपना समर्थन दिया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर सहित अधिकार सेना के तमाम लोग जंतर मंतर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित खिलाड़ियों के पक्ष में समर्थन किया।

 अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में पीड़ितों द्वारा बार-बार यौन उत्पीड़न की बात कहे जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो दिल्ली पुलिस की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है. यह मामला एक रसूखदार आदमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का एक गंभीर उदाहरण है जो मौजूदा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की वास्तविकता को सामने लाता है।

 डॉ नूतन ठाकुर ने कहा कि यदि कोई महिला अपने साथ गलत काम होने की बात कहती है तो इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज हो कर निष्पक्ष विवेचना होनी चाहिए थी किंतु मात्र सांसद के प्रभाव में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

 अमिताभ और नूतन ठाकुर ने पीड़ित खिलाड़ियों और उनके साथियों से मुलाकात की और उनसे मुकदमे के बारे में  जानकारी ली. उन्होंने उन खिलाड़ियों को यह राय दी कि वे इस मामले से जुड़े विधिक बिंदुओं पर गहराई से ध्यान दें क्योंकि यह कानून की लड़ाई है और कानून के फोरम पर ही लड़ी जाएगी।

राजेन्द्र मिश्र 

प्रवक्ता, अधिकार सेना

#7355313366

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ