डीएम व एसपी ने किया अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।कुशीनगर


डीएम व एसपी ने किया अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।कुशीनगर

          जिलाधिकारी रमेश रंजन पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।

          बैठक दौरान विगत 5 माह के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में निस्तारित होने वाले मामलों  की समीक्षा एक-एक कर की गई,तथा खराब प्रगति वाले अधिवक्ताओं को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गए ।इस क्रम में तीव्र गति से लंबित पत्रावलियों को निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया। 

          जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अवैध अतिक्रमण/नक्शा संशोधन, पट्टा मन्सूखी आदि मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर लेखपाल द्बारा लगाई जाने वाली रिपोर्ट के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान वादी/प्रतिवादी के साथ लेखपाल का फोटोग्राफ्स आवश्यक है, जिससे कि गुणवत्ता बनी रहे।

         


जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था के संबंध में अवैध खनन में संलिप्तता पाए जाने पर भी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि संबंधित को नोटिस दें तत्पश्चात प्रभावी कार्यवाही करें,। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सहित सभी सीओ इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि प्रोसेस को फॉलो करें तथा अवैध खनन को हर हाल में रोके उन्होंने कहा कि थाना दिवस व समाधान दिवस में ज्यादातर मामले भूमि से संबंधित ही प्रस्तुत किए जाते हैं इस संबंध में थाना दिवस से पूर्व चौकी इंचार्ज से भूमि से संबंधित समस्याओं की जानकारी अवश्य प्राप्त करें ,ज्यादातर क्राइम के पीछे भूमि का मामला होता है जो आप सभी की निष्क्रियता से होता है जब तक आप कार्य नहीं करेंगे तब तक मामला बढ़ता रहेगा।

           जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि अपना सिस्टम तैयार करें तथा थाने से सूचना निकालें अगले थाने दिवस से पहले चौकी लेबल पर किस प्रकार के कितने आवेदन हैं उसकी जानकारी अवश्य रखें।

        बैठक दौरान जिलाधिकारी ने अवैध टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड के रोके जाने के संबंध में तहसीलवार जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि पार्किंग हेतु चिन्हित भूमि पर  ही वाहनों की पार्किंग हो, इस क्रम में उप जिलाधिकारी पड़रौना व कप्तानगंज सहित हाटा में हो रहे जाम की समस्या के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिए। इसी प्रकार नेशनल हाइवे पर ट्रकों की लंबी कतार में खड़े रहने पर प्रभावी कार्यवाही हेतु ए आरटीओ को निर्देशित किया गया।  

          बैठक दौरान बाढ़ के मद्देनजर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश उप जिलाधिकारी खड्डा व तमकुहीराज को देने के साथ ही समस्त उप जिलाधिकारी को उद्यमियों के साथ तहसील स्तर पर बैठक कराए जाने का निर्देश दिए गए ताकि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण समय से हो सके।

           पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस अवसर पर थाना दिवस, समाधान दिवस, अवैध खनन, व पैमाइश के मामलों के सम्बन्ध में  प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी को आवश्यक एवं सख्त दिशा निर्देश दिए।

         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पडरौना, तमकुही राज,  हाटा, खड्डा, कप्तानगंज, कसया, के साथ अपर उप जिलाधिकारी व्यास नारायण, व सहायक अभियोजन अधिकारी, सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।।        

 दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ