एअरपोर्ट के लिये किसानों से ली जमीन पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण शुरू।


एअरपोर्ट के लिये किसानों से ली जमीन पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण शुरू।।                         

 कुशीनगर।। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर पर आईएलएस और डीवीओआर लगाने के लिए एयरपोर्ट द्वारा किसानों से ली गई अलग से जमीन का वाउंड्रीवाल का कार्य बृहस्पतिवार को शुरू हो गया । अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर बनने के दौरान 587 एकड़ जमीन में एयरपोर्ट का रनवे सहित एटीसी बिल्डिंग, फायर स्टेशन, फ्यूल स्टेशन आदि अन्य कार्य पूरा हो गया था। एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाईट चल रही है। इस एयरपोर्ट पर रात में कोहरा और तेज बरसात में फ्लाइट उतरने में बिजिबिलिटी की दिक्कत हो रही थी। 


इसकी दिक्कत को दूर करने के आईएलएस (इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम) और डीवीओआर के लिए जमीन कम पड़ रही थी। जिसे एयरपोर्ट द्वारा पुनः किसानों से लगभग 30 एकड़ जमीन ली गई। आईएलएस सिस्टम को लगाने के लिए 190 मीटर रनवे के उत्तर और दक्षिण किसानों से लगभग 30 एकड़  जमीन ली गई है। इस जमीन का सीमांकन कर प्रशासन द्वारा किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया। भलुही मदारीपट्टी और बेलवा दुर्गा राय गांव में हुए सीमांकन की जमीन को खाली कराकर बाउंड्रीवाल का कार्य शुरु कर दिया गया है।

 कसया नायब तहसीलदार शैलेश सिंह के नेतृत्व में एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीन को खाली कराकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू किया गया ।जिलाधिकारी के निर्देश पर एयरपोर्ट को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के लिए जो टीम बनायी गयी है उस टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी, राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान, कुशीनगर एयरपोर्ट के सिविल महानिदेशक अमर सिंह,  नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, लेखपाल निलेश रंजन राव, अजय दूबे, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ