शार्टसर्किट से लगी आग

 


शार्टसर्किट से लगी आग से कंटेनर सहित 11 टेम्पो जलकर खाक।क्रासर-दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियो ने पाया आग पर काबू। हुई लाखों की क्षति।।                            

 कुशीनगर:-जिले के कसया पडरौना मार्ग स्थित कसाडा चौक पर बुधवार के दिन उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब शार्ट सर्किट से टेंपो ले जा रहे ट्रक के कंटेनर में आग लग गई। चालक ने सूझ बूझ से ट्रक को खाली पड़े जगह  पर लेजाकर कंटेनर को खड़ा कर इंजन को कंटेनर से अलग खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने 2 घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।

 जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 3 बजे के करीब 5 दिन पूर्व औरंगाबाद से चला कंटेनर जैसे ही कसया पडरौना मार्ग स्थित कसाडा चौक पर पहुंचा तो दिन में नो एंट्री के चलते ट्रक चालक ट्रक को वहीं किनारे लगा ही रहा था की पीछे बिजली के खंबे से ट्रक का कंटेनर टकरा गया। जिससे शार्ट सर्किट से कंटेनर में आग लग गया। ड्राइवर कुछ समझ पाता की उससे पहले ही कंटेनर में लदे टेंपो आग की जद में आ गये जिससे कंटेनर में भीषणआग लग गई। 

आग को देख कसाडा चौक पर अफरा तफरी मच गया, तो वही चालक अब्दुल हमीद ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए कंटेनर को आगे ले जाकर खाली जगह पर खड़ा कर दिया और इंजन को कंटेनर से अलग कर फायर सर्विस को सूचना दी। चूंकि कंटेनर में 11 टेंपो लदे हुए थे जो पडरौना शहर में बजाज एजेंसी को जा रही थी,वो धू धू कर जलने लगी।

 चालक ने बताया की कंटेनर में कुल 11 टेंपो लदे हुये थे जिसमे से कुछ टेम्पो सीएनजी और कुछ पेट्रोल की थी। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बढ़ती आग को देखते हुए 2 अतिरिक्त फायर सर्विस की गाड़ियां मंगानी पड़ी।और गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा। तब लगभग 2घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चालक ने बताया की इस आग में लगभग 50 लाख की क्षति हुई है। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ