कुशीनगर, कार की टक्कर से एक छात्रा की मौत,दूसरी गंभीर रूप से घायल


कुशीनगर, कार की टक्कर से एक छात्रा की मौत,दूसरी गंभीर रूप से घायल

कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे के समीप विद्यालय पढ़ने जा रही दो छात्राओं को कसया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से ठोकर मार दी। ‌दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि दुसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको ग्रामीणों ने लादकर इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय पहुँचाया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक देखकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।


मंगलवार की सुबह परशुरामपुर गांव की  अर्पिता राव गांव की ही अपनी सहपाठी साक्षी राव के साथ साइकिल से गोवरही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए आ रही थी कि विद्यालय के सामने रोड के किनारे खड़ी होकर रोड क्रास करने के लिए इंतजार कर रही थी कि उसी समय तेज गति से कसया की तरफ से आ रही एक आर्टिका कार UP57-AV/ 7997 ने सड़क किनारे खड़ी दोनों छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमे कक्षा सात की छात्रा 13बर्षीय अर्पिता राव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा सहपाठी साक्षी राव  गंभीर रूप से घायल हो गई । ग्रामीण घायल साक्षी को आनन फानन में लादकर जिलाचिकित्सालय  पडरौना ले गये जहां छात्रा की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।

 


घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई भीड़ में से कुछ युवकों ने कार का पीछा किया लेकिन कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। लेकिन कार पर चौधरी परिवार का स्टीकर लगा था जिसको ग्रामीणों ने देख लिया उसी दौरान चौधरी परिवार लिखी दो बोलेरो गाड़िया स्कूल के सामने से गुजर रही थी जिसको गुस्साये ग्रामीणों ने रोक लिया तथा उनसे पुछताछ कि तो पता चला कि उक्त आर्टिका गाड़ी उसी बारात से लौट रही थी। उसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बरातियों को उतारकर स्कूल के कमरे में बंद कर दिया तथा गाड़ी व चालक मौके पर बुलाने की मांग करने लगे । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशुतोष तिवारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए।और परिजनों तथा वहाँ मौजूद ग्रामीणों से  वार्ता किए।


लेकिन परिजन उस गाड़ी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।घटना की सूचना पाकर कसया  एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ,सीओ कसया कुंदन सिंह,बीएसए कुशीनगर रामजी आवन मौर्या,तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह पहुंच गये।एसडीएम व तहसीलदार ने घटना से संबंधित जानकारी परिजनों से ली।परिजनों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर मौके पर लाने की मांग पर अड़े रहे तथा उनके विरूद्ध मुकदमा लिखने की मांग करने लगे काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद एसडीएम के द्वारा गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा लिखने की बात पर माने उसके बाद शव को कसया पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई,इस दुर्घटना से मृतका के पिता मोहन राव के  परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया! परिजनों का रो रो कर बूरा हाल था।

उक्त गाँव निवासी  मोहन राव की दो पुत्र एक पुत्री थी जिसमें बड़ा बेटा अमन राव जनता इंटर कालेज सोहसा मठिया में कक्षा नौ में पढ़ता है तथा छोटा बेटा प्रतीक राव सीताबारी में एक प्राइबेट स्कूल में पढ़ता है दूसरे नंबर पर बेटी अर्पिता राव थी जिसकी उम्र 13बर्ष की थी और गांव के ही गोवरही चौराहे पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोबरही में कक्षा 7मे पढ़ती थी अर्पिता पढ़ने में शुरू से बहुत मे होनहार रही! हमेशा वो अपने क्लास में अव्वल आती थी ।

अर्पिता हमेशा अपने मम्मी पापा से कहती थी कि मैं एक दिन कुछ बड़ा बनकर दिखाऊंगी ! घटना स्थल पर कहकर उसकी मां सुष्मिता स्कूल में दहाड़े मारकर रो रही थी उस दौरान वहां मौजूद हजारों की भीड़ की आंखें भी नम हो जा रही थी घर की माली हालत ठीक नहीं होने से पिता बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए दिल्ली के किसी प्राइबेट कंपनी में नौकरी करते थे लेकिन काल को कुछ और ही मंजूर था!इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक ब्याप्त है।ग्रामीण इस दुर्घटना का कारण लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही मान रहे हैं क्योंकि यहाँ सरकारी स्कूल होते हुए भी न तो रोड पर कोई संकेतक है और न ही बिभाग द्वारा कोई ब्रेकर बनवाया गया है।साथ ही स्कूल के सामने रोड पर दोनों तरफ झाड़िया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ