थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर निवासी एक युवक की तबियत अचानक बिगड़ गयी और इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी


 कसया, कुशीनगर।थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर निवासी एक युवक की तबियत अचानक बिगड़ गयी और इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर  (सिसवा - महन्थ) निवासी वीरेंद्र प्रसाद पुत्र छेदी प्रसाद (35 वर्ष ) मंगलवार को दोपहर बाद गांव के बाहर रामनगर वाले रास्ते की ओर अचेत मिला। जानकारी होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया। युवक की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है। चर्चा यह है कि युवक आर्थिक तंगी से काफी परेशान था। उसके तीन बच्चे हैं। परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ