कुशीनगर: जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत ग्रामसभा पकड़ी बृजलाल में धनगर समाज पाल बहोल गडरिया की आवश्यक बैठक
पकड़ी बृजलाल भेड़िहरवा टोला में राम चंद्र पाल के आवास पर लोकमाता अहिल्याबाई जयंती मनाने पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में सुनिश्चित हुआ कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती 30 मई, 2023 दिन बुधवार को 10 बजे दिन में पकड़ी बृजलाल में मनाई जाएगी.
प्राप्त सूचना के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे जी होंगे. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र पाल,
रमाकांत धनगर, जिला अध्यक्ष कुशीनगर आयोजनकर्ता के रूप में विजयपाल और संचालन कर्ता के रूप में नवल किशोर पाल होंगे.
इस दौरान विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि 'ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ' के कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर समाज के लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हो सकते हैं.
कार्यक्रम की तैयारियां अभी से चल रही हैं ताकि इसमें किसी प्रकार की कमी ना रह जाए. बैठक में मुख्य रूप से दिग्विजय नाथ पाल एडवोकेट, बुलंद पाल, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव/मीडिया प्रभारी सुनील हलधर, सुदर्शन पाल भाजपा नेता, जोगिंदर पाल, बिरहा गायक के रूप में दिनेश पाल एवं सुमन पाल के बीच बिरहा मुकाबला भी होगा.
0 टिप्पणियाँ