डीएम व सीडीओ ने छितौनी तटबंध सहित अन्य विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कुशीनगर।जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज जनपद के विकासखंड खड्डा के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की भी उपस्थिति रही।
इस क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा छितौनी तटबंध (खड्डा) का निरीक्षण किया गया। छितौनी तटबंध पर बाढ़ खंड के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में स्पर, परक्युपाइन, बोल्डर आदि का निरीक्षण किया गया। नदी के कटान की स्थिति देखी गयी। पिछले वर्ष के कार्यो की रिपोर्ट ली गई। निर्माणाधीन कार्यों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के संदर्भ में भी जाना गया तथा अन्य बचे हुए कार्यों के बारे में भी जाना गया। कार्य पूर्ण होने की अवधि जानी गई व सभी कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मदनपुर भेड़िहारी के पास बंधे पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने स्पर, परक्यूपाइन का निरीक्षण किया। कार्य पूर्ण होने की अवधि जानी व प्रस्तावित कार्यों की भी जानकारी ली गई तथा निर्माण कार्यों की प्रगति जानी गई व सभी कार्यों को समय पर पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
फिर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत खड्डा से मदनपुर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सड़क के लेयर की भी जांच की, सड़क में प्रयुक्त गिट्टी के साइज का भी अवलोकन किया तथा ससमय सड़क के निर्माण को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। विदित है कि 11 किलोमीटर के निर्माणाधीन सड़क में 05 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत महादेवा में बाढ़ कार्यों का निरीक्षण किया गया। वहां उन्होंने नदी के कटान की स्थिति देखी। उपस्थित ग्रामीण व ग्राम प्रधानों से बातचीत की व समस्याएं जानी। अधिशासी अभियंता महेश कुमार सिंह को तय समय मे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की स्थिति भी जानी गई तथा खंड विकास अधिकारी खड्डा को गांव में निर्माणाधीन पुलिया को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
विकासखंड खड्डा में पर्यटन के दृष्टिगत नरकहवा स्थित हड़हवा ताल के प्रस्तावित जीर्णोद्धार का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने ताल में पानी के स्रोत की स्थिति जानी। पानी की गहराई आदि के बारे में जानकारी ली व स्थल के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को भी जाना। जिलाधिकारी ने पर्यटन के दृष्टिगत हड़हवा ताल को विकसित किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर राम नवमी का मेला भी लगता है तथा धार्मिक दृष्टि से यह जगह महत्वपूर्ण है यहां मगरमच्छ भी आते हैं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड खड्डा में ही धरनीपट्टी स्थित निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम की जांच की गई। मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की तथा इस क्रम में अनियमितता के आधार पर तकनीकी सहायक को बर्खास्त किए जाने हेतु निर्देश दिया व ग्राम सचिव पर निलंबन की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा की मिनी स्टेडियम में ग्राउंड के समतलीकरण करने को प्राथमिकता दें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने पंजीकरण कक्ष, बाह्य रोग विभाग, दवा स्टोर रूम, दवा वितरण कक्ष, कोल्ड चेन, इंजेक्शन रूम, चिकित्सकीय उपकरण, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, टेलीमेडिसिन केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, कोविड केयर, ई टी सी केंद्र आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता जानी व दवाओं के वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस क्रम में दवा वितरण रजिस्टर भी चेक किया गया। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण दौरान पोषण पुनर्वास केंद्रों में बच्चों के प्रवेश, किचन की व्यवस्था/ खाने का प्रबंध, वेट मशीन, खिलौने आदि की स्थिति जानी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संदर्भ में सभी आधारभूत और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय उपकरणों की स्थिति भी देखी तथा यह निर्देशित किया सभी चिकित्सकीय उपकरण चालू हालत में हो। टेलीमेडिसिन केंद्र के निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टेलीमेडिसिन केंद्र भी फंक्शनल होना चाहिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तुर्कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सीडीपीओ/ आशा /एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ एक बैठक भी किया जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में महिला नसबंदी, आशा ए एन एम के फील्ड विजिट, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति आदि के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं/ए एन एम को सम्मानित किए जाए तथा जिनका प्रदर्शन खराब है उन्हें नोटिस व कार्यवाही किया जाए।
जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री व आशा को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से विजिट किये जाने हेतु निर्देश दिए ।
सभी उप केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता की स्थिति को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय की भी उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ