जिलाधिकारी ने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बिभिन्न निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

 


जिलाधिकारी ने तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में बिभिन्न निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण    

कुशीनगर।

        जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज तहसील तमकुहीराज अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं /योजनाओं/ निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर धरातल पर हो रहे कार्यों की प्रगति देख सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

        जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील तमकुहीराज की धुरिया इमिलिया जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में समूह की महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होने पश्चात समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम में समूह की स्थिति से अवगत कराया गया तथा उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम में 22 समूह गठित है तथा 21 समूह का सीसीएल होना है जिन समूह का सी सी एल हो गया है उन समूह की महिलाओं द्वारा व्यवसाय भी किया जा रहा है समूह की  महिलाओं द्वारा मुर्गी पालन, फर्नीचर, ऑटो रिक्शा, एवं विभिन्न रोजगार के कार्य किए जा रहे हैं ।

        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम सभा के सभी महिलाओं को प्रेरित किया तथाअन्य जो महिलाएं समूहों से नहीं जुड़ी हैं उनको भी जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया ।  जिलाधिकारी ने  कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर के संबंध में जानकारी दी जाए, उन्होंने अनुरोध किया कि इस परियोजना का लाभ सभी महिलाओं को देने का कार्य किया जाए, उन्होंने बताया कि 6-7 महिलाओं को सीसीएल का पैसा  मिला है तथा अन्य महिलाओं का कार्य प्रगति पर  है। उन्होंने इससे और ऊपर उठकर कार्य करने का निर्देश संबंधित को दिए ।उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं द्वारा कोटे का राशन वितरण, कार्यक्रम विभाग द्वारा  पोषण आहार का वितरण कार्य को भी समूह से जोड़ा गया है ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा भी ग्राम सभा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई , ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि नाली, चकरोड, एवं सफाई का कार्य ग्राम सभा में चल रहा है खेल के मैदान के संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि भूमि उपलब्ध नही है  जिस पर जिलाधिकारी ने जमीन दान करने की बात कही। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल धुरिया इमिलिया के कक्षा 7 - 8 के बच्चों से वार्ता भी की उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर अध्यापक से वार्ता कर विद्यालय की समस्याओं से अवगत होने पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का बाउंड्री कराने का निर्देश दिए । ग्रामसभा धुरिया हाता रेशम फार्म का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त फार्म 16 से 17 एकड़ में अवस्थित है परंतु 40 से 50 कृषकों को ही लाभ दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिए तथा उनके विरुद्ध मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भी निर्देश दिए।  इसी प्रकार धुरिया हाता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य व पाइपलाइन के कार्यों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान पाइपलाइन को खुदाई करके देखा गया जो मानक के  विपरीत 01 मीटर से भी कम गहराई मापी गई। इस संबंध में संबंधित को कड़े निर्देश दिए गए ।

           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामजियावन मौर्य, अधि0अभि0 जल निगम अनुराग गौतम, खण्ड विकास अधिकारी तमकुहीराज सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।।        

   दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ