पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत शौचालय की टंकी की सफाई करते समय

दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट कुशीनगर: रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला में शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान एक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती एक पिता पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदकुमार 45 ने नेबुआ नौरंगिया थाना के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला के एक घर में शौचालय टंकी की सफाई करने के लिए उतरे हुए थे. 

उनका 25 वर्षीय बेटा नितेश अचानक टैंक में गिर गया. लेकिन वह भी निकल नहीं सका. परिवार की चीख पुकार से आसपास के लोग मौके पर आ गए. बाप-बेटे को बाहर निकालने के लिए पट्टीदारी के ही तीन लोग एक-एक कर टैंक में उतर गए. टंकी में गैस होने के कारण बचाने उतरे लोग भी गैस की चपेट में आ गए, स्थानीय लोगों ने बताया. सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी लोगों को टंकी से बाहर निकाला.

जिसमें पिता और दोनों पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में दिनेश (40) और आनंद (22) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की 

स्थिति गंभीर है, इलाज जारी है. इलाके में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत से शोक है.  हादसे का निरीक्षण करते हुए डीएम कुशीनगर रमेश रंजन और एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का पता लगाया है और मृतकों के परिवारों को चार चार लाख रुपये की सहायता देने का आदेश दिया है.


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया और पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव भी उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ