तहसीलदार कसया नेअवैध कब्जा धारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के परसौनी मुकुंदहा में खाद गड्ढा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने आदेशित किया है।
हल्का लेखपाल राजन कुमार मिश्रा ने तहसीलदार के आदेश पर गांव में खाद गड्ढे की 168/0.056 हे0 भूमि का पैमाइस किया। जिससे स्पष्ट हुआ कि गांव वासी मोनू गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता ने उक्त भूमि में से 0.004 भूमि पर कब्जा कर लिया है। लेखपाल की संस्तुति पर तहसीलदार कसया ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि अवैध अतिक्रमण के कारण ही बरसात के दिनों में जल जमाव से लेकर अन्य कई तरह की समस्याएं आमजन के सामने आ रही हैं लेकिन कुछ सफेद पोश ऐसे लोगों की पैरवी करने में लगे हुए हैं।लेकिन सरकार की मनसा साफ है कि कोई अवैध कब्जाधारी बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ