महिला ने थाने में तहरीर देकर चुनावी रंजिश में मारने पीटने का लगाया आरोप
कसया, कुशीनगर
थाना कसया अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 12वीर अब्दुल हमीद नगर निवासिनी महिला ताहिरा खातून पत्नी क्यामुद्दीन खान ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर कुछ लोगो पर चुनावी रंजिश को लेकर मारने पीटने, गाली गलौज के साथ ही अभद्र व्यवहार व छिनैती का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैl उ महिला त थाने में दिए गये तहरीर में उक्त महिला ताहिरा ने कहीं है कि 18मई गुरुवार को अपने लड़के अब्दुल रहमान के साथ मोटरसाईकिल से अपने मायके नारायनपुर नन्हा छपरा थाना कसया, कुशीनगर को जा रही थी कि रास्ते में चुनावी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाये सूर्यभान उर्फ़ डब्लू राव पुत्र लक्ष्मण राव,शैलेन्द्र यादव पुत्र छांगूर,विशाल यादव पुत्र छांगूर,अभय शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी वार्ड संख्या 14संत गणिनाथ नगर खोराबर थाना कसया व लगभग 20अज्ञात लोग 11बजे दिन में क्रेसर के सामने पुलिया के पास खोराबर में मोटर साईकिल रोक लिए तथा छेड़खानी व गन्दी -गन्दी हरकत करने लगे, जिसका मेरा लड़का विरोध किया तो उसे बुरी तरह से मारने -पीटने लगे l मेरे द्वारा बचाव का प्रयास किया गया तो मुझे भी मारने पीटने लगे और मेरा कपड़ा खींचकर फाड़ दिए, इसी दौरान मेरे गले का चेन खींच लिए व पर्स भी छीन लिए जिसमे सात हजार रूपये रखी थी l उक्त लोग मेरे लड़के को पटक कर उसके के गले में बेल्ट डाल कर हत्या के प्रयास से खींचने लगे l हम माँ -बेटे को हस्सान सेराजी पुत्र सेराजुद्दीन आया तो उक्त लोग उस पर भी लाठी -डंडा से हमला कर दिए, चोट लगने से सेराजी बेहोश होकर गिर गया l मेरे द्वारा रोने -चिल्लाने की आवाज सुनकर बहुत सारे लोग मौके पर आये और बीच -बचाव किया l मौके पर जुटे लोगो ने मेरे लड़के अब्दुल रहमान व हस्सान सेराजी को सरकारी अस्पताल कसया पहुंचाये, जहाँ उपचार के बाद डॉक्टर ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया l पीड़िता महिला ताहिरा ने लगे घाव व चोटों का मेडिकल कराकर थाने में में तहरीर देकर उक्त दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है l
0 टिप्पणियाँ