कुशीनगर जिले के खडडा थाना क्षेत्र में जोरशोर से हो रहा है अवैध खनन, लोकल पुलिस और अधिकारियों की शह पर चल रहा है अवैध खनन का खेल

 


कुशीनगर जिले के खडडा थाना क्षेत्र में जोरशोर से हो रहा है अवैध खनन, लोकल पुलिस और अधिकारियों की शह पर चल रहा है अवैध खनन का खेल

खड्डा थानाक्षेत्र के भैसहा घाट नदी से अवैध खनन कराकर सफेद रेत से लाल हो रहे हैं खनन माफिया।

- ग्रामीणों के शिकयत पे कन्नी काट लेते है उच्चाधिकारी, रात को शिकायत करने पर ग्रामीणों को समय बताते हैं तहसीलदार खडडा

- खडडा थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर गण्डक नदी के ठोकर नम्बर तीन-चार से धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन 

- भैसहा घाट पर गण्डक नदी में चल रहा अवैध बालू खनन और परिवहन का काला कारोबार 

- यूपी बिहार की सीमा पर होता है अवैध बालू खनन, खनन विभाग मौन नहीं करता है कोई कार्यवाही 

- रात के अंधेरे में होता है अवैध खनन और परिवहन, प्रदेश सरकार ने बालू खनन पर लगा रखी है रोक 

- बालू माफियाओं और संबंधित विभागों की मिलीभगत से बेखौफ होकर चल रहा है अवैध खनन का खेल। दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ