सकुशल घर पहुंच गयी भटकी हुई लड़की

 


सकुशल घर पहुंच गयी भटकी हुई लड़की

------------शार्पमीडिया रिपोर्ट रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सिधौली 

रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक लड़की भटक कर पहुंची जहां हरिओम शुक्ल,रजत त्रिपाठी और उनके पिता सन्तोष त्रिपाठी ने उसको बैठाया और नमकीन पैकेट खिलाया।

 


कुछ देर बाद प्यार स्नेह से पूंछने पर उसने अपना नाम पंखुड़ी बताया फिर माता का नाम आशूसिंह और पिता का नाम तेजप्रताप बताया। सोशल मीडिया पर फोटो वाइरल हुई। बेटी को सकुशल सुबोध मांटेसरी स्कूल के पीछे उसके घर पहुंचा दिया गया है। परिवार के लोगों ने सभी को धन्यवाद दिया है।

यह मामला सिधौली कस्बा का है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ