सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल, लोगों में रोष।कुशीनगर। सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक ब्यक्ति द्वारा एक विवादित पोस्ट वायरल किया गया। जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। और लोगों में रोष है।इस पोस्ट में निकाय चुनाव के मतगणना से संबंधित बेहद आपत्तिजनक धमकी दी गई है।। जिसमें जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी गई है। फेसबुक पर परवेज आलम इंकलाबी आवाज नाम के आईडी से ये धमकी भरा पोस्ट डाला गया है जिसमे लिखा है कि मौत भी गवाही देगी मेरी कायरता की अगर मैं बिना लड़े मर गया 13 मई मतगणना को अगर प्रशासन संविधान भूलेगी तो मैं भी जलिया बाग कांड नहीं भुलूंगा इंकलाब जिंदाबाद ....।
पोस्ट डालने वाला व्यक्ति कसया थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। पोस्ट वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं इस संबंध में एसएचओ कसया डॉ अशुतोष तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इस संबंध में यदि कोई तहरीर मिलती है तो दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ