SDM कसया रत्नीका श्रीवास्तव ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण


 SDM कसया रत्नीका श्रीवास्तव ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण।

कुशीनगर। एसडीएम कसया रत्नीका श्रीवास्तव द्वारा विकास खंड के ग्राम पंचायत मैनपुर में मंगलवार को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। वहां चल रहे कार्यो में धीमी गति होने को लेकर अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उक्त ग्राम पंचायत में एसडीएम कसया रत्निका श्रीवास्तव नवनिर्मित एकीकृत ठोस प्रबंधन केंद्र (आर आर सी सेन्टर) का स्थलीय निरीक्षण कर कुडा प्रबंधन की जमीनी हकीकत जानी। सब कुछ मानक के अनुसार पाये जाने पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान प्रभुनाथ प्रसाद और ग्राम विकास अधिकारी अपूर्वा प्रियदर्शिनी को शाबाशी दी तथा कार्य अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ कसया श्रीमती सुधा पाण्डेय, हल्का लेखपाल सुनील कुशवाहा, एडीओ पंचायत चन्द्रिका प्रसाद, पंचायत सहायक शुभम् निगम आदि लोग मौजूद रहे।


ग्राम पंचायत- बलियवा का भी किया निरक्षण

अधोहस्ताक्षरी एवं उप जिलाधिकारी कसया, कुशीनगर द्वारा ग्राम पंचायत- बलियवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव पवन गुप्ता एवं ग्राम प्रधान एंव कुठ ग्रामवासी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान निम्न तथ्य संज्ञान में आए.

1. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण- ग्राम पंचायत-बलियवा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 20 आवास स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 18 आवास के लाभार्थियों का प्रथम किस्त 08 लाभार्थियों का द्वितीय किस्त एवं 01 लाभार्थी का तृतीय किस्त निर्गत कराया गया है। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि 31 मई  तक समस्त आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


2. मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण- ग्राम पंचायत - बलियवा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कुल 28 आवास स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 16 आवास के लाभार्थियों का प्रथम किस्त, 06 लाभार्थियों का द्वितीय किस्त एवं 04 लाभार्थी का तृतीय किस्त निर्गत कराया गया है एवं 02 आवास पूर्ण किया गया है। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि 31 मई, 2023 तक समस्त आवासों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।

3. मिनी स्टेडियम— ग्राम पंचायत बलियवा में निरीक्षण में मिनी स्टेडियम का पाथवे, कोर्ट, लाईट एवं खेल का सामान नही पाया गया एवं वाउण्ड्री वाल, गेट एवं सीढी का निर्माणाधीन पाया गया। मिनी स्टेडियम में जाने हेतु सम्पर्क मार्ग नही था । ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर समस्त कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


4. प्राथमिक विद्यालय- ग्राम पंचायत बलिया में प्राथमिक स्कुल का वाउण्ड्री अपूर्ण पाया गया एवं शौचालय खराब स्थिति में पाया गया। प्रा०स्कुल में एम०डी०एम० हेतु टीनशेड का निर्माण नही हुआ है। ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर वाउण्ड्रीवाल, शौचालय एवं टीनशेड का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

5. मुसहर वस्ती - ग्राम पंचायत बलियवा के मुसहर वस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक्तानुसार शौचालय, सोख्ता गढढा एवं नाली निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

6. पेंशन - ग्राम पंचायत बलियवा में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 125 लाथार्थियों को बृद्दा पेशन एवं कुल 100 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन मिलता है। मौके पर हृदया पत्नी गिरजा द्वारा पेंशन न मिलने की शिकायत की गयी। जिसका लिस्ट में नाम देखा गया तो उसे पेंशन का भुगतान उसके खाते में हो चुका है। इस बात से उसे अवगत करा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ