पुरानिया, लखनऊ स्थिति सुपर स्पेशियलिटी वाघा हॉस्पिटल में आज सोशल वेलफेयर अवार्ड 2023 के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत, एवं निर्वाचित सभासद कपिल देव, मोहम्मद असलम, इकरामउदीन, अनीस अहमद, विनय यादव,
एनियल हक, कमर अली, प्रेमचंद, सोहेल अहमद ,महेंद्र शुक्ला, सुशील कुमार मौर्या, संतोष,राम सिंह यादव, रामकुमार वर्मा ,चक्र सुदर्शन पांडे ,आर्यन राज ,अवध सलाउद्दीन को उनके समाज में कीजिए जाने वाले कार्यों के उत्कर्ष रिकार्ड उनको अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।हमारे सभी सदस्य ग्राम प्रधान,जिला पंचायत एवम सभासद सीतापुर क्षेत्र महमूदाबाद के निर्वाचित सदस्य है इस कार्यकर्मके सृजन कर्ता डॉक्टर वैभव प्रताप सिंह रेडिलॉजिस्ट, डॉ0 पल्लवी सिंह नेत्र चिकित्सक एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।
डाo वैभव ने बताया कि वागा हॉस्पिटल ने लगभग तीन वर्षो से 5000 आयुष्मान कार्ड धारकों को चिकित्सा का लाभ दिया। जिसमें 2225 नेत्र का ऑपरेशन डॉक्टर पल्लवी सिंह ने किया। हर तरह की चिकत्सिया जांच को पूरे भारतवर्ष में मान्य हैं वागा हॉस्पिटल में किया जाता रहा है
एमएलसी पवन सिंह नें कहा की वागा मेदांता,मेडिकल कॉलेज के स्तर के देखरेख वा उपचार किया जाता हैं। सीतापुर के क्षेत्र वासियों को उचित दरों पर उपचार हेतु कटिबद्ध हैं।
0 टिप्पणियाँ