कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के गांव रामबर चरगहा में विद्युत की चपेट में आने से एक 32वर्षीय महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा निवासी रामनरेश पटेल की 32वर्षीय पुत्री सिंधु देवी अपने मायके में पिछले लगभग 10 माह से रह रही थी।
रविवार की सुबह कमरे का वल्व बुझाने के लिए बोर्ड स्विच दबाने गई, बताया जाता है कि तभी बोर्ड में करेन्ट उतरने से वह उसके चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गई। मायके वाले आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी कसया ले गये, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
सिन्धु की शादी थाना क्षेत्र के नरकटिया बुजुर्ग में पिंटू पटेल से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी, उसके पति रोजी-रोटी की तलाश में बाहर काम करते हैं। सिंधु लगभग 10 माह से अपने दो छोटे बच्चों को पंखुड़ी 6 वर्ष, बाबू 1 वर्ष के साथ मायके में रह रही थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ