कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया बाजार चौराहे पर खजुरिया नहर शाखा के रेलिंग पर बैठा 55 वर्षीय व्यक्ति अचानक नहर में गिर गया।
ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहर में नही मिला।जिसके डूबने की आशंका जताई जा रही है ।सूचना पाकर उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव मौके पर पहुंची और गोताखोर बुलाने के बाद ही खोजने की बात की। देरी होने पर परिजन और ग्रामीणों ने टेकुआटार-सोहसा मार्ग जाम करना चाहा लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगो के मनाने के बाद जाम नही हो सका।
मौके पर कसया पुलिस और राजस्व टीम जमी हुई थी।जानकारी के मुताबिक कसया थाना क्षेत्र के कुरहवा निवासी 55 वर्षीय दुर्गा मद्धेशिया पुत्र स्व गुलाब सोहसा बाजार करने आए थे। दिन के चार बजे पुलिया के रेलिंग पर बैठे औरअनियंतित होकर नहर में गिर गए। स्थानीय बाजार के कुछ युवकों ने उन्हे नहर में ढूढने का प्रयास किया पर वो नहर में नही मिले ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव ने गोताखोरो को बुलाने की बात कही।
लगभग तीन घंटे तक गोताघोर मौके पर नही आ सके थे इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौराहे पर आस पास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई । लापता व्यक्ति की खोज को लेकर हो रही देरी से प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीणों ने टेकुआटार सोहसा मार्ग को जाम करना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हे समझा बुझा कर रोड को जाम नही होने दिया ।
मौके पर प्रभारी कानूनगो गौरव सिंह ,लेखपाल धर्मेंद्र सिंह,पुलिस एस आई आकाश सिंह ,ग्राम प्रधान मुकेश राव व रघुनाथ यादव और ग्रामीण उपस्थित रहे । देर शाम घटना स्थल पर थानाध्यक्ष कसया भी पहुंचे लेकिन तबतक डूबे हुए ब्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका था। गोताखोरों द्वारा तलास जारी था।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ