सिखों के 6वे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब जी के जन्म दिवस अवसर पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर गुरप्रीत सिंह
लखनऊ:सिक्खों के ६वें गुरू साहिब गुरू हरिगोबिन्द साहिब जी का जन्म गुरू की वडाली श्री अमृतसर साहिब में साहिब श्री गुरू अर्जुन देव जी के घर माता गंगा जी के यहाँ हुआ ।
आपने श्री अकाल तख़्त साहिब की स्थापना की व सिक्खों को मीरी-पीरी का सिन्द्धात देने के साथ ही दो कृपाण धारण की व सिक्खों को शस्त्र रखने का आदेश दिया । आज उनके पावन प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा आलमबाग में विशेष कीर्तन समागम किये गये व सिक्ख मिशनरी कालेज की और से २१ मई को हुये धार्मिक परीक्षा के विजेताओं को इनाम वितरित किये गये ।
विजेताओं को अध्यक्ष निर्मल सिंह , पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी , परविन्दर सिंह ( सदस्य अल्पसंख्यक आयोग) पार्षद पीयूष दीवान , सिमरन सिंह , हरीश कोहली रतपाल सिंह गोल्डी ने इनाम वितरित किये ।
मीडिया प्रभारी हरजीत सिह् ने बताया कि समाप्ति पर बाहर ग्राउंड में “विश्व पर्यावरण दिवस” पर पौधारोपण करते हुये पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिय ने संगत को गुरू पर्व की बधाईयां देने के साथ ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा० आदित्य नाथ योगी जी के जन्मदिन पर भी संगत को बधाइयाँ देते हुये प्रदेश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुये सिक्खों के लिये की गयी सेवाओं के बारे में बताया । संगत द्वारा उनके स्वस्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिये अरदास की गयी ।
कार्यक्रम में त्रिलोक सिंह , राजेन्द्र सिंह राजू,, गुरदीप सिंह लाटी , परमजीत सिंह , भूपिन्दर सिंह पिनदा ने हिस्सा लिया ।
0 टिप्पणियाँ