कुशीनगर:कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा चौराहे पर शनिवार को एक डम्फर ट्रक के चपेट मे आने से एक मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने आनन फानन में जिलाअस्पताल रविंद्र नगर ले गए जहां चिकित्सकों ने गम्भीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।
समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली राजा में अपने नाना के घर रह रही संजू की बेटी 7 वर्षीय बेटी कुमारी परी सड़क पार कर रही थी कि कसया के तरफ से आ रही डम्फर ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई । चालक डम्फर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला ग्रामीणों ने भाग रही डंफर ट्रक का पिछा किया बदहवासी में ड्राइवर ने टेकुआटार में एक ट्रेलर को टक्कर मारते हुए हुए रामकोला पहुंचा जहाँ ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ