कुशीनगर
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मो gvदी के 9 वर्ष पूरे होने पर कुशीनगर पहुँचे झाड़खंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास ने सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महासम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए व्यापारियों के साथ बैठक भी की ।
सांसद ने बताया कि कुशीनगर में अन्त्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , कृषि विश्विद्यालय ,मेडिकल कालेज,फोरलेन के कुशीनगर मोड़ पर 60 करोड लगभग लागत की फ़्लाई ओवर निर्माणधीन ,फोरलेन के गोपाल गढ पर लगभग60 करोड का फ़्लाई ओवर निर्माणाधीन , कप्तानगंज नगर के रैलवेक्रासींग पर जाम से त्रस्त नगर वासियों को पूर्ण निजात दिलाने वास्ते फ़्लाई ओवर व रेल अंडर पास निर्माणधीन लगभग 64 करोड , दशकों से चली आ रही माँग सरदारनगर (गोरखपुर) से कुशीनगर से पडरौना रेल परियोजना पर गत भारत सरकार के बजट सत्र मे 10 करोड मिलने से ये एतिहासिक परियोजना शुरु होने का स्वीकृतृ मिला ,नेपाल से पडरौना तक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर दोहरीकरण 98 करोड लागत का निर्माण पूर्ण के कगार पर हैं ,
खीरकिया बडे़ पूल के साथ खिरकिया से जटहा लागत 40 करोड,निर्माण पूर्ण है,महराजगंज जिले से कोट्वा होते रामकोला तक की सड़क 60 करोड के दोहरीकरण का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार , प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव जी, जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र , नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक और जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,सह जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव,रामायन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ