आग लगने से तीन झुलसे, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान जलकर खाक हुई लाखों की क्षति

तहसीलदार कसया मान्धाता सिंह ने मौके पर जाकर लिया घटना का जायजा, अस्पताल जाकर घायलों का जाना हाल। 

  कुशीनगर: शनिवार की देर रात फाजिलनगर की पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित आरव ट्रेडर्स  नाम की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में अचानक आग लग गई। इसी मकान में आवास भी है,शनिवार बाजार की बंदी का दिन और रात होने के नाते आग के भयंकर रुप से फैलने के बाद लोगों को पता चला। 

जैसे ही इसकी सूचना तहसील प्रशासन को हुआ तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दिया गया।यहाँ स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु हुआ।किंतु आग भयानक रुप पकड़ती गई। देखते ही देखते दुकानदार रमेश गुप्ता के परिवार की 35 वर्षीय अनुराधा के साथ सात साल की आस्था व पांच साल की आरोही आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई।

तहसीलदार ने सभी झुलसे लोगों को फाजिलनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देर रात इलाज के लिए परिजन कसया स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर  गए ।जहां सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर आग के बीच फसे लोगों को निकालने के प्रयास में एक युवक झुलस गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। मौके पर मौजूद कांस्टेबल राहुल गुप्ता ,आनंद गुप्ता अर्जुन खरवार व साथ स्थानीय लड़के रवि जायसवाल आकाश सिंह बेचू प्रवीण जायसवाल जितेंद्र इन लोगे ने मिलकर सबसे ऊपरी छत का अलवेस्टर तोड़ने के बाद नीचे से दीवाल तोड़कर मां व दो बच्चो को बाहर निकाला गया ।

इससे पहले मकान के छत की ग्रिल तोड़कर बचाव में लगे लोग मकान के अंदर पहुंचे व आग में फसे परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला। बाद में मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तहसीलदार ने  खुद अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और उनसे बात की तथा डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।उन्होंने पीड़ितों को हर सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।                        

  दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ