"महामहिम"
"करारोपण"शोषण" का वह तरीका है जो गरीबों के पेट पर हमला करता है ,कुपोषित करता है, जीवन छीन लेता है"
राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली के इस शोषण को लोकतंत्र के लुटेरों में ज्यों का त्यों अपना लिया है"
टैक्सेशन"संसद का विषय है खाने-पीने के सामानों पर gst लगाना,'gst दरों में वृद्धि, टोल टैक्स की दरों में वृद्धि डीजल पेट्रोल सीएनजी की कीमतों में वृद्धि वित्त मंत्री' सड़क परिवहन मंत्री ने अपने "मन" से कर दी। यह आर्बिट्रेरी" है अनकंस्टीट्यूशनल है।GST, TT, DP, CNG की दरों में वृद्धि लोकतंत्र एव संविधान की हत्या है।
महंगाई एक क्राइम है जो टैक्स वृद्धि के कारण पैदा हुई है
★भारत में परंपरागत रूप से कर"की दर उत्पादन का छठवां भाग था, इसलिए GST अधिकतम 16% करे।
★गेहूं आटा चावल दाल तेल नमक चीनी दवा हवा पानी चुकी जीवन"है और जीवन हमारा मौलिक अधिकार (आर्टिकल 21) है।कानून बनाए बिना इसे नहीं छीन सकते। टैक्स लगाकर कीमतों में वृद्धि 120 करोड़ गरीब का जीवन छीनता है इसलिए खाने-पीने के उक्त सामानों पर लगा जीएसटी जो मनमाने ढंग से वित्त मंत्री और जीएसटी परिषद ने संसद के बाहर, लगाई है"असंवैधानिक"समाप्त किया जाए।
★निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स TT लोगों के कहीं आने जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार छीनता है।
जब प्रेसिडेंट सांसद विधायक सहित तीन दर्जनVIP टोल टैक्स नहीं देते फिर लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स क्यों? यह समानता" के मौलिक अधिकार की हत्या है। समाप्त करें। सभी टोल पर दोनों तरफ से एक टोल लेन शुल्क फ्री रखा जाए ताकि पैसे के अभाव में किसी के आवागमन के मौलिक मौलिक अधिकार का हनन न हो। जब भारवाही गाड़ी पर /टोल 500-900 रु ले लेंगे तो महंगाई कैसे रुकेगी कौन रोकेगा? आखिर इतना हेवी टोल टैक्स वसूलने की अनुमति किसने दी?।यह डांका tax,प्रति भारवाही ट्रक पर/टोल एक रु/KM/ कर दिया जाए ताकि महंगाई मर जाय।
★डीजल पेट्रोल CNG क्रमशः 64,74 ,62 रुपया प्रति लीटर करें क्योंकि मार्च 20 के पूर्व यही दरें थी।कोरोना के उपरांत गरीबों की संख्या जब 29 करोड़ से 80 करोड़ हो गई। फिर टैक्स एवं मूल्य वृद्धि क्यों?
★ भारत में मदिरा की मॉडल शॉप का नाम दुग्ध की मॉडल शॉप करते हुए शराब के स्थान पर दुग्ध विक्री की जाए प्रत्येक दिहाड़ी मजदूर को 250ml दूध का पाउच फ्री दें।
गणतंत्र भवन मेरे पत्रों का जवाब नहीं देता। कोई बताए मेरे हिस्से का गणतंत्र कहां है?
संसद भवन के सामने जब सत्य अहिंसा आधारित सत्याग्रह करूंगा तब अपने हर प्रश्नों का उत्तर चाहूंगा।
कॉपी टू:-- हॉनरेबल वाइस प्रेसिडेंट, स्पीकर, लोकसभा वित्त मंत्री, भूतल परिवहन मंत्री,
संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर
पीएचडी इन हिस्ट्री देलही यूनिवर्सिटी। ग्रैजुएटेड इन हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एंड पोलिटिकल साइंस।
9415418263, 9415282102 snm.190907@yahoo.co.in
स्वैच्छिक रक्तदाता सरकार गोरख ब्लड बैंक।
0 टिप्पणियाँ