तहसीलदार कसया ने परवरपार घाट पर की छापेमारी,जेसीबी से बालू लदी नाव को तोड़वाया


तहसीलदार कसया ने परवरपार घाट पर की छापेमारी,जेसीबी से बालू लदी नाव को तोड़वाया
 कुशीनगर,कसया तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के रामकोला थाना क्षेत्र के परवरपार घाट पर अबैध खनन की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने राजस्व टीम के साथ वुधवार को दोपहर में छापेमारी की‌ ।


 इस दौरान घाट के किनारे नदी से निकालकर स्टोर किये गये बालू के ढेर को उन्होंने जेसीबी से नदी में डलवा दिया तथा मौके पर एक अबैध बालू लदी नाव को जेसीबी से तोड़वाकर नदी में बहवा दिया ।हालांकि पहले की तरह छापेमारी की सूचना पहले से मिल जाने से धंधेबाज भागने में सफल रहे। तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने वुधवार को कसया तहसील क्षेत्र के रामकोला थाना अंतर्गत परवरपार घाट पर छापेमारी की ।खनन माफियाओं के तरफ से दर्जनों ट्राली बालू नदी से निकलवा कर नदी किनारे ढेर लगाया गया था ।मौके से न कोई गाड़ी मिली न मजदूर इस कारवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बालू का अबैध खनन किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलता रहेगा ,पकड़े जाने पर धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इस दौरान राजस्व निरीक्षक बृजेश मणि त्रिपाठी,अरविंद तिवारी,गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।।      
       
  दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ