किसानों और युवाओं पर बोले अमित अवस्थी 9 वर्ष की भाजपा सरकार को अमित अवस्थी ने कहा की किसान और युवा बात रखें और बात सुने सरकार किसानों का कर्ज माफ करें युवाओं को नौकरी दें जिसमें भारी तादाद में युवा बेरोजगार है ।
अवस्थी ने कहा मंदिर बनाना अच्छी बात है मैं सहयोग करता हूं लेकिन यूपी की और केंद्र की डबल इंजन की सरकार किसानों की कर्ज माफी की बात करें युवाओं और छात्राओं की बात सुने मैं विरोध नहीं कर रहा तथा सरकार जब कोई मंदिर का उद्घाटन करती है हमें बहुत खुशी होती तथा छुट्टा पशु उनकी रखवाली के लिए अच्छे गौशाला बनवाएं जो गौशाला बने हैं तथा उनकी कड़ी जांच होना चाहिए जिसमें हमारे प्यारे पशु जान दे देते हैं उनकी देखरेख अच्छी नहीं होती सरकार उनपर कड़ी जांच करें।
अमित अवस्थी ने कहा की मुझे सरकार का विरोध करना नहीं लेकिन अपनी बात हर एक भारत के नागरिक को हक है की सरकार से कहें अवस्थी ने यहां तक कहा जो विधायक अच्छे काम करते हैं तो ब्लॉक प्रमुख नहीं करते ब्लाक प्रमुख करते हैं तो प्रधान नहीं करते कुछ सरकार की योजनाएं गरीब तक नहीं पहुंचती जो बताई नहीं जाती
0 टिप्पणियाँ