कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हो सकता है हासिल: डाक्टर योगेश्वर मदेशिया
कुशीनगर: नीट परीक्षा 2023 के वोल्टा क्लासेज कसया के नव छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल किया है जिसको लेकर रविवार को लीला गेलेक्सी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर सफल बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर योगेश्वर मदेशिया रहे उन्होंने वहां मौजूद बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डाक्टर की पढ़ाई के लिए बहुत ही मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है तब जाकर सफलता हासिल होता है वोल्टा क्लासेज ने जिले में अपनी अलग पहचान बना रही है इसके छात्र छात्राओं ने हर क्षेत्र में पढ़ने में आगे बढ़ रहे हैं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पहले इस पढ़ाई के लिए हम सभी के बच्चों को इलाहाबाद लखनऊ बनारस और कोटा जाना पड़ता था लेकिन अब यह पढ़ाई यही पढ़ाया जा रहा है और बच्चे भी सफलता हासिल कर रहे हैं पूर्वांचल सहित कुशीनगर जनपद में इन संस्थाओं के के खुलने से इन सब कोर्स के प्रति गरीब और सामान्य छात्रों में भी जागरूकता बढ़ रही है।
यहाँ पर सफल बच्चे असीम खान,शादाब रजा,मुहम्मद सदीक,अमन सिंह, सौम्या सिंह, आमिर अहमद, अफताब अंसारी, मुरूफ औऱ प्रिती सिंह को नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को डाक्टर एम एच खान नुरूल होदा साहिल अहमद ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव ने कहा कि वोल्टा क्लासेज नीट परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए अब नर्सरी तैयार कर रहा है यहां हर बर्ष बचे सफल हो रहे हैं ।कार्यक्रम का संचालन मजिबुल्हा राही ने किया और कार्यक्रम के आयोजक और संस्था के डायरेक्टर समीर उमरान अहमद ने अपने संस्था के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया,और आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बृजेश बर्मा, अजित रंजन, रूपेश मिश्रा, कबिता तिवारी, सनी पांडेय, दिग्विजय सिंह, आदवीक, साहिल अहमद, अमित राव,शशांक यादव ,मनोज प्रजापति, रामगति सिंह ,वाहिद ,अजय सिंह, आशिष सिंह, फौजिया ,प्रबीड, किशोर निषाद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ