(18-06-2023)
लखनऊ: रेल की पटरियां पिघलने से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. ट्रेन में झटका लगते ही लोको पायलट ने उसे तुरंत रोका. विशेषज्ञों ने कहा कि खराब ट्रैक रखरखाव पिघल सकता है. अधिकारियों ने काफी जांच और कार्रवाई की है.
शनिवार को भीषण गर्मी के कारण लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन पर रेल की पटरियां पिघलने से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. शनिवार शाम करीब पांच बजे, नीलांचल एक्सप्रेस ने मेन लाइन की बजाय लूप लाइन से गुजरा, जिससे पटरियां पिघल कर फैल गईं.लोकोमोटिव पायलट ने ट्रैक पर फैलते हुए झटके को भांपते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया.
जब उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत शुरू की.
लखनऊ जंक्शन पर पायलट ने शिकायत दर्ज कराई और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी क्षतिग्रस्त पटरियों का निरीक्षण किया और मरम्मत का आदेश दिया.स्टेशन मास्टर को भी चेतावनी दी गई थी कि कोई ट्रेन लूप लाइन का उपयोग नहीं करेगी.लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश सपरा ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है.
0 टिप्पणियाँ