अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य जनपद चन्दौली से गिरफ्तार

दिनाकः 01-06-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- शारदा प्रजापति पुत्र स्व0 बजरंगी प्रजापति पता निवासी-ढढ़नी भानमलराय थाना-सुहवल, जनपद-गाजीपुर।
बरामदगीः-

1. 500 ग्राम हेरोइन।
2. 01 अदद मोबाइल फोन।
3. 920/- रूपये नकद
4. 01 अदद निर्वाचन कार्ड।
5. 01 अदद ए0टी0एम0 कार्ड यूनियन बैक ऑफ इण्डिया।
6. 01 अदद बैगनी रंग का बैग।
7. 01 अदद प्रपत्र GOVERNMENT OF MANIPUR

 TEMPORARY INNER LINE PERMIT FORM G 
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान-
दिनाक 01-06-2023 को समय लगभग  19.10 बजे शाम सुभाष पार्क निकट पानी टंकी के पास मुगलसराय जनपद-चन्दौली।

विगत कुछ समय से अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्नइ काइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री लालप्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, हे0कां0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, हे0कां0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 नसीरूद्दीन, हे0कां0 विनय कुमार सिंह, हे0कां0 जितेन्द्र कुमार यादव की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिूसचना संकलन के दौरान टीम जनपद चन्दौली के मुगलसराय में  एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम के साथ मौजूद थी कि विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर हेरोइन की तस्करी करने करने वाला एक व्यक्ति सुभाष पार्क मुगलसराय के पास आने वाला है और वाराणसी के रास्ते जनपद गाजीपुर जायेगा। इस सूचना पर एसटीएफ टीम सुभाष पार्क निकट पानी टंकी के पास से आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हाफिज हाशमी पुत्र इकराम और मनोज पाल पुत्र दलचंद्र पाल मेरे ही गॉव के निवासी है। इन्हीं लोगो के कहने पर मैं, हाफिज हाषमी के साथ टेªन द्वारा दीमापुर (नागालैण्ड) गया और दीमापुर से बस द्वारा कानकोपाी (मणिपुर) गया। वहॉ पर हाफिज अपने किसी मि़त्र के घर ले गया, जहॉ हाफिज ने मुझे एक बैग दिया और बताया कि इसमें हेरोइन है, इसे मनोज पाल को दे देना और अपने वही पर मित्र के घर ही रूक गया।

 इस काम के लिए शारदा को प्रति चक्कर 40 हजार रूपये मिलते है। इसके पूर्व में यह तीन बार हेरोइन ला चुका है। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना-मुगलसराय, जनपद-चन्दौली पर मु0अ0सं0-169/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ